आईएफएफआई ज्यूरी के सात सदस्यों ने ‘एस दुर्गा’ के पक्ष में वोट डाला

''S Durga'' screening at IFFI still uncertain

‘एस दुर्गा’ के निर्देशक सनल कुमार शशिधरण ने कहा कि इंडियन पैनोरमा ज्यूरी के ज्यादातर सदस्यों ने उसे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाये जाने के पक्ष में वोट दिया है।

पणजी। ‘एस दुर्गा’ के निर्देशक सनल कुमार शशिधरण ने कहा कि इंडियन पैनोरमा ज्यूरी के ज्यादातर सदस्यों ने उसे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाये जाने के पक्ष में वोट दिया है। गौरतलब है कि 20 से 28 नवंबर तक के लिए आयोजित महोत्सव का आज अंतिम दिन है। ज्यूरी ने इस विवादित फिल्म के सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्राप्त संस्करण को कल रात देखा था।

वहीं केरल उच्च न्यायालय ने महोत्सव शुरू होने के एक दिन बाद 21 नवंबर को कहा था कि उसे आईएफएफआई में दिखाया जाये। इस मामले में अदालत पहुंचे शशिधरण ने बताया कि ज्यूरी सदस्यों में से सात लोग फिल्म को दिखाने के पक्ष में हैं, लेकिन तीन नये सदस्यों सहित चार लोगों ने इसे मंजूरी नहीं दी। सनल ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि सात सदस्य ‘एस दुर्गा’ को दिखाने के पक्ष में हैं, लेकिन पैनल के तीन नये सदस्य और एक पुराने सदस्य ने इसे दिखाये जाने का विरोध किया है।’’‘

एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ को महोत्सव से बाहर किये जाने के विरोध में ज्यूरी अध्यक्ष सुजोय घोष और सदस्यों अपूर्व असरानी तथा ज्ञान कोरेया के इस्तीफे के बाद ज्यूरी में तीन नये सदस्यों सुधीर चौधरी, सतीश कौशिक और विवेक अग्निहोत्री को शामिल किया गया है। फिल्म निर्माता राहुल रवैल को इंडियन पैनोरमा श्रेणी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मंत्रालय ने ‘एस दुर्गा’ को लेकर केरल उच्च न्यायालय के फैसले पर स्थगनादेश लेने का प्रयास किया, लेकिन अदालत ने इससे इनकार कर दिया। सनल का कहना है कि यदि महोत्सव के अंतिम दिन आज फिल्म नहीं दिखायी गयी तो वह महोत्सव और मंत्रालय के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि पदाधिकारी न्यायपालिका के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं तो, यह संवैधानिक मुद्दा है। मैं अदालत की अवमानना का मुकदमा दायर करूंगा।’’ निर्देशक आज महोत्सव स्थल पर प्रदर्शन करने की भी योजना बना रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़