आमिर खान को लगता है कि बेटे जुनैद की पहली फिल्म महाराज में उनकी एक्टिंग 'कच्ची' थी...अब

Aamir Khan
ANI
रेनू तिवारी । Jan 15 2025 6:38PM

आमिर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। वह कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है। अब उनके बेटे जुनैद खान भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

आमिर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। वह कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है। अब उनके बेटे जुनैद खान भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। जुनैद ने महाराज से अपनी शुरुआत की और उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया। कई लोगों ने उनके काम की तारीफ की और हर कोई हमेशा से यह जानना चाहता था कि आमिर अपने बेटे के बारे में क्या कहते हैं। जुनैद ने अपनी अगली फिल्म लवयापा में काम किया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी अधिकारियों की जानकारी पर भारत सरकार की जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, आपराधिक समूहों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सिफारिश

फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म में खुशी कपूर भी हैं। प्रशंसकों ने लवयापा में जुनैद को बिल्कुल नए अवतार में देखा है। हर कोई इस बात से हैरान है कि जुनैद ने कैसे साबित कर दिया है कि वह किसी भी किरदार को आसानी से निभा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय रेल मंत्री ने किया साफ, मदुरै-थूथुकुडी परियोजना के लिए नहीं है कोई भूमि समस्या

उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि यह कमोबेश उसी स्तर का काम है जैसा उन्होंने अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक में किया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्लाइमेक्स सीन में जुनैद का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा था। उन्होंने आगे कहा, "मुझे भी लगा उसके कई सीन बहुत अच्छे हैं। क्लाइमेक्स की तरह। लेकिन कहीं पे मुझे लगा, ये सीन बेहतर कर सकता था। यहां पे थोड़ा कच्चा है। तो मैं नहीं कह सकता कि यह एक दोषरहित प्रदर्शन था। एक पिता के रूप में भी मैं आपको बता रहा हूं। यह बहुत समान था। मुझे लगा मैंने जिस स्तर का काम किया है पहली फिल्म मैं, कमोबेश वही किया है। तो उम्मीद है कि आगे बढ़कर वो भी सीखेगा और बेहतर हो जाएगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़