‘सरफरोश’ के सीक्वल में काम करना पसंद करूंगा: आमिर खान

Aamir Khan Would Love To Be Part Of Sarfarosh Sequel

सुपरस्टार आमिर खान का कहना कि वह फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में एक बार फिर अपने दमदार किरदार को निभाना चाहेंगे। वर्ष 1999 में निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन की फिल्म में आमिर ने सीमा-पार आतंकवाद पर लगाम कसने वाले पुलिस अधिकारी अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था।

मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान का कहना कि वह फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में एक बार फिर अपने दमदार किरदार को निभाना चाहेंगे।वर्ष 1999 में निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन की फिल्म में आमिर ने सीमा-पार आतंकवाद पर लगाम कसने वाले पुलिस अधिकारी अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था। फिल्म को समीक्षकों की काफी सराहना मिली थी। ऐसी खबरें हैं कि मैथन फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जुटे हैं।

19वें मुंबई फिल्म उत्सव के मौके पर आमिर ने पत्रकारों से कहा कि मैं एकबार फिर एसीपी राठौड़ का किरदार निभाना पसंद करूंगा। अभिनेता (52) ने कहा कि व्यस्त होने के कारण वह उत्सव में कोई फिल्म नहीं देख पाए। आमिर यहां फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की सह-कलाकार जायरा वसीम के साथ पहुंचे थे। अभिनेता की निर्माण कंपनी में बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्तूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि वह फिल्म को लेकर काफी घबराए हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़