कोरोना वायरस से जंग जीत कर अभिनेता अल्लू अर्जुन हुए ठीक

Allu Arjun

तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोमवार को बताया कि उनमें कोविड-19 के मामूली लक्षण बाकी हैं और वह संक्रमण से उबर रहे हैं। वह28 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

मुंबई। तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोमवार को बताया कि उनमें कोविड-19 के मामूली लक्षण बाकी हैं और वह संक्रमण से उबर रहे हैं। वह28 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अर्जुन (38) ने अपने प्रशंसकों के लिये ट्विटर पर एक नोट साझा करते हुए उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिये आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता रंधीर कपूर ICU से आये बाहर, डॉक्टर ने कहा- सेहत अब पहले से बेहतर

अभिनेता ने लिखा, मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण बाकी हैं। मैं इससे अच्छी तरह उबर रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अब भी पृथकवास में हूं। आपके प्यार और दुआओं के लिये आपका आभार व्यक्त करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़