Rajpal Yadav थाईलैंड में कर रहे थे शूटिंग, पिता की मौत की खबर सुनकर पहली फाइट से वापस दिल्ली आए

Rajpal Yadav
Instagram
एकता । Jan 24 2025 3:49PM

राजपाल यादव अपने पिता के निधन पर बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं थाईलैंड में शूटिंग कर रहा था, तभी मुझे अपने पिता के निधन की खबर मिली। मैं पहली फ्लाइट से वापस आ गया और पूरे समय यही सोचता रहा कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है।'

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। एक्टर के पिता का निधन 23 जनवरी को नई दिल्ली में उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हुआ था। पिता के निधन के वक्त राजपाल थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे। पिता के निधन की खबर सुनते ही वह तुरंत दिल्ली आ गए। फिलहाल वह इस दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ हैं।

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के साथ 'लव और वॉर' में नजर आएंगी Deepika Padukone, चर्चाओं का दौर शुरू, जानें क्यों?

राजपाल यादव अपने पिता के निधन पर बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं थाईलैंड में शूटिंग कर रहा था, तभी मुझे अपने पिता के निधन की खबर मिली। मैं पहली फ्लाइट से वापस आ गया और पूरे समय यही सोचता रहा कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है। मैं आपसे कुछ शेयर करना चाहता हूं। मेरे जीवन में कई शिक्षक और साथी रहे हैं, जिन्होंने मुझे आज जो कुछ भी हूं, उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन दो लोग ऐसे हैं, जिनका मुझ पर सबसे गहरा प्रभाव पड़ा है और उनकी प्रेरणा अपूरणीय है। मेरी मां के बाद, वे मेरे पूजनीय 'दद्दा' थे।

इसे भी पढ़ें: अपनी मां Raveena Tadon से नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से सीखी है Rasha Thadani ने एक्टिंग की बारीकियां

राजपाल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और जटिल सबक अपने पिता से सीखे। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (पिता) मुझे खुद से पूछना सिखाया कि दुनिया के कल्याण के लिए मेरी क्या जिम्मेदारी है और मैं जीवन की जटिलताओं को नेविगेट करने के लिए अपने दर्शन को कैसे अनुकूलित कर सकता हूँ। वे कलात्मक जीवन जीने में विश्वास करते थे और मैंने अनगिनत बार सात समंदर पार की यात्राएँ की हैं, लेकिन मेरे पास जो भी ऊर्जा है, जो कुछ भी मैं हासिल कर पाया हूँ और लोगों से जो भी आशीर्वाद मुझे मिला है, वह सब उनकी प्रेरणा से ही उपजा है। मैंने अपने पिता जितना साहसी, मेहनती, निडर और बहादुर व्यक्ति कभी नहीं देखा। वे वाकई एक मजबूत दिल वाले व्यक्ति थे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़