एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निदन हो गया है। 45 साल की पायल लंबे समय से मधुमेह की बिमारी से कॉमा में थी। बता दें कि पायल की शादी 2010 में कारोबारी डिक्की सिन्हा से हुई थी। पायल 2018 से कॉमा में थीं। मौसमी और उनके पति ने अपने दामाद पर आरोप भी लगाएं है।
मुंबई। गुजरे जमाने की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन हो गया है। वह 45 वर्ष की थीं। पारिवारिक के सूत्रों के मुताबिक, खार के हिन्दुजा अस्पताल में बृहस्पतिवार को पायल ने आखिरी सांस ली।
इसे भी पढ़ें: विवादों में फंसी अजय देवगन की फिल्म तानाजी, दिल्ली HC से की शिकायत
पायल मधुमेह की बीमारी की वजह से दो साल से कॉमा में थीं। उन्होंने 2010 में कारोबारी डिक्की सिन्हा से शादी की थी। चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने 2018 में बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अनुरोध किया था कि पायल की बिगड़ती सेहत की वजह से उन्हें उनकी बेटी का अभिभावक नियुक्त किया जाए।
अन्य न्यूज़












