विवादों में फंसी अजय देवगन की फिल्म तानाजी, दिल्ली HC से की शिकायत

ajay-devgan-s-film-tanaji-caught-in-controversy-complaint-from-delhi-hc
[email protected] । Dec 14 2019 2:50PM

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायलय में शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि फिल्म की कहानी में तानाजी मालुसरे के असली वंश को छुपा दिया गया है। इस मामले पर 19 दिसंबर को सुनवाई होगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में फिल्म  तानाजी-द अनसंग वॉरियर  के खिलाफ याचिका दायर कर फिल्म के निर्देशकों को तानाजी के वास्तविक वंश को दिखाने का निर्देश देने की अपील की गई है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि अगर फिल्म में तानाजी मालुसरे का वास्तविक वंश नहीं दर्शाया गया है तो अदालत केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं देने का निर्देश दे।

इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के नए प्रिंस बने कार्तिक आर्यन

अखिल भारतीय कोली राजपूत संघ की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है फिल्म के निर्माता गलत तरीके से तानाजी को मराठा समुदाय से संबंधित दिखा रहे हैं जबकिवास्तव में वह एक क्षत्रिय महादेव कोली थे। याचिका में दावा किया गया है कि दस जनवरी को पर्दे पर आ रही फिल्म में राजनीतिक और वाणिज्यिक लाभ हासिल करने के लिये तानाजी के वंश को  जानबूझकर छिपाया  गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़