अहान पांडे और अनीत पड्डा ने किया कमाल, IMDb 2025 के सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में सुपरस्टार्स को पछाड़ा

Ahaan Panday and Aneet Padda
Instagram
एकता । Dec 3 2025 2:19PM

'सैयारा' की ₹580 करोड़ से अधिक की कमाई और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के दम पर अहान पांडे और अनीत पड्डा IMDb की 2025 की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं, जिन्होंने स्थापित सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। यह अप्रत्याशित सफलता दोनों नए चेहरों को रातोंरात इंटरनेट स्टार्स बना दिया है, जबकि आमिर खान तीसरे स्थान पर हैं और नए टैलेंट की भी इस लिस्ट में मौजूदगी दिख रही है।

IMDb ने अपनी इस साल की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाहरुख, आमिर, दीपिका और रणबीर जैसे बड़े नाम पीछे छूट गए हैं। बड़े और नामी स्टार्स को पीछे छोड़कर इस बार दो बिल्कुल नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बाजी मारी है ।

यह सब कमाल मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' का है। इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और ₹580 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसी फिल्म की बदौलत IMDb की लिस्ट में अहान नंबर 1 और अनीत नंबर 2 की पोजीशन पर आ गए हैं और रातों-रात इंटरनेट के नए डार्लिंग बन गए।

इसे भी पढ़ें: Sridevi के आकर्षण पर Ram Gopal Varma का विवादास्पद दावा, 'सिर्फ़ एक्टिंग नहीं, ख़ूबसूरती भी थी उनकी शोहरत की वजह?'

टॉप 10 की लिस्ट में और भी कुछ सरप्राइज हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुपरस्टार आमिर खान हैं, जिन्होंने इस साल 'सितारे जमीन पर' से वापसी की। नए चेहरों में लक्ष्य (द बैड्स ऑफ बॉलीवुड) और मलयालम सनसनी कल्याणी प्रियदर्शन (लोका चैप्टर वन) ने भी अपनी जगह बनाई है। यह लिस्ट IMDb पर दुनिया भर के 25 करोड़ से ज्यादा लोगों की सर्च और पेज विजिट के हिसाब से तैयार की गई है।

इसे भी पढ़ें: Rishabh Shetty की मिमिक्री करने पर Ranveer Singh की हुई कड़ी अलोचना, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, मांगी सार्वजनिक माफी

स्टार्स क्या बोले?

नंबर 1 का ताज पहनने के बाद अहान पांडे ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है। अपनी पहली फिल्म के साथ IMDb की टॉप लिस्ट में आना सपने के सच होने जैसा है। अब मुझे अपने काम की जिम्मेदारी और भी ज्यादा महसूस हो रही है।'

अनीत पड्डा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'IMDb पर इतनी बड़ी पहचान मिलना अब भी थोड़ा अजीब लग रहा है। 'सैयारा' ने मेरी लाइफ को बदल दिया है। दुनिया भर के लोगों का मेरे काम से जुड़ना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

ये दोनों यंग स्टार्स अब बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हैं। अहान पांडे जल्द ही अली अब्बास जफर की एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे, जबकि अनीत हॉरर कॉमेडी 'शक्ति शालिनी' के लिए मैडॉक के साथ काम करती दिखेंगीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़