अमिताभ बच्चन ने ‘रईस’ और ‘काबिल’ की तारीफ की

[email protected] । Jan 27 2017 3:27PM

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस साल की दो बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ की तारीफ की है।बच्चन ने ट्विटर पर शाहरुख खान और रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के निर्देशक संजय गुप्ता को बधाई दी है।

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस साल की दो बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ की तारीफ की है। बच्चन ने ट्विटर पर शाहरुख खान और रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के निर्देशक संजय गुप्ता को बधाई दी है। बच्चन ने गुजरात के शराब माफिया के किरदार में शाहरख के गहरे अभिनय की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बधाई शाहरुख..रईस..फिल्म में आपका गुस्सा अच्छा लगा।’’ शाहरुख खान ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने यह गुस्सा असली एंग्री यंग मैन से ही सीखा है। उन्होंने लिखा, ‘‘आप से ही सीखा है सर।’’ 

बच्चन ने अपने अगले ट्वीट में ‘‘काबिल’’ की तारीफ की और कहा कि इसमें कुछ उदाहरणपूर्ण अभिनय के दृश्य हैं।उ त्साहित रितिक ने इसके जवाब में लिखा, ‘‘अमित अंकल, मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता हूं। हमें प्रोत्साहित करने के प्रयास के लिए धन्यवाद, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा।’’ शाहरुख खान और रितिक रोशन दोनों ही करन जौहर की 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़