लॉकडाउन में महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक नहीं, ब्लॉग में लिखा आंखे थक गई...

d
रेनू तिवारी । Apr 11 2020 1:08PM

अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है। आंखों से दो चीजें दिखाई दे रही हैं और कुछ दिनों से मुझे लग रहा है कि अंधापन आने वाला है।

लीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) ने हाल ही में जो अपने ब्लॉग पर लिखा उसे पढ़कर फैंस को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी है। सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग पर अपनी सेहत से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया है। इस ब्लॉग से पहले भी बीग भी ने अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था उन्होंने इससे पहले 2015 में, यूनिसेफ के एक जागरूकता वीडियो में खुलासा किया था कि उनका लिवर क्षतिग्रस्त है और वह 25 प्रतिशत तक जीवित हैं। इस बार अभिताभ ने अपनी कमजोर हो रही आंखों  के बारे में कहा है। देखिए बिग बी ने ब्लॉग में क्या लिखा-

इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला को चाहने वालों की संख्या 25 मिलियन के पार, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है। आंखों से दो चीजें दिखाई दे रही हैं और कुछ दिनों से मुझे लग रहा है कि अंधापन आने वाला है। पहले से शरीर में इतनी मेडिकल दिक्कतों के साथ एक और परेशानी शुरू होने वाली है। डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं अंधा नहीं होने वाले हूं। यह स्क्रीन ज्यादा देखने की वजह से हो रहा है, जिसका असर आंखों पर पड़ रहा है।' 'डॉक्टर ने हर घंटे आंखों में डालने के लिए आई ड्रॉप दिया है। कंप्यूटर पर ज्यादा समय देने की वजह से ऐसा हुआ। आंखें थक गयीं और कुछ नहीं।
 

अमिताभ की आंखों में जो दिक्कत है उसे लेकर वह खुद भी चिंता में हैं। अपने ब्लॉग में अपनी आखों की समस्या के बारे में बातते हुए उन्होंने घर पर जो उनकी मां आंखों के लिए इलाज किया करती थी उसका भी जिक्र किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: शक्ति कपूर ने अनुपन खैर के गंजेपन का उड़ाया मजाक, देखिए दोनों की वीडियो कॉल पर क्या हुई बात

अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गये हैं। वह अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते है। इसका अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि अभी अमिताभ की चार फिल्में बैक-टू-बैक आने वाली हैं। जल्द ही बिग-बी हमें फिल्म गुलाबों-सिताबों, ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे में नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी अमिताभ ने अपनी दिन-पर दिन बिगड़ती सेहत के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा था। उस दौरान बुखार ज्यादा हो जाने के कारण अमिताभ 3 दिन अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। डॉक्टर की सलाह के बाद वह घर आ गये थे। इस समय अमिताभ बच्चन अपने घर पर आइसोलेशन में हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़