बीबीसी वन की नयी टीवी सीरिज में काम करेंगे अनुपम खेर

Anupam Kher will be working in BBC One''s new TV series
[email protected] । Apr 20 2018 5:21PM

अनुपम खेर बीबीसी वन के ड्रामा मिनी सीरिज ‘मिसेज विल्सन’ में काम करेंगे। यह टीवी धारावाहिक एलिसन विल्सन नाम की एक महिला के संस्मरण से प्रेरित है।

लंदन। अनुपम खेर बीबीसी वन के ड्रामा मिनी सीरिज ‘मिसेज विल्सन’ में काम करेंगे। यह टीवी धारावाहिक एलिसन विल्सन नाम की एक महिला के संस्मरण से प्रेरित है। हालांकि खेर के किरदार को लेकर अब तक जानकारी नहीं दी गयी है। वह पूर्व में ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ (2013), ‘द बिग सिक’ (2018) और सेंस 8 (वेब सीरिज) जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में काम कर चुके हैं। 

खेर को हाल में बीबीसी की एक दूसरी सीरिज ‘ द ब्यॉय विद द टॉपनॉट ’ के लिए नामांकित किया गया था। अभिनेता ने मिनी सीरिज को लेकर कहा, "‘मिसेज विल्सन’ एक बहुत ही रोचक पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस मजेदार कहानी को पढ़कर मैं प्रभावित हुआ। इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी टीवी सीरिज का हिस्सा होना शानदार है। मैं अगले महीने शूटिंग करने के लिए उत्साहित हूं।’’ मिनी सीरिज 1940 और 1960 के दशकों के बीच की कहानी है और एलिसन की पोती अभिनेत्री रूथ विल्सन इसमें उनका किरदार निभाएंगीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़