अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Arjun Rampal and  Gabriella
Instagram

अर्जुन रामपाल ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट के दौरान गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से अपनी सगाई की पुष्टि की और प्यार, नुकसान और पेरेंटिंग के बारे में खुलकर बातें शेयर कीं। दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अभी दोनों की शादी नहीं हुई है। लेकिन दोनों के 2 बेटे हैं।

अर्जुन रामपाल धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता से सबसे ज्यादा सेलिब्रेट करते दिखे। जब फिल्म 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही थी, तो एक्टर ने रिया चक्रवर्ती के नए पॉडकास्ट चैप्टर 2 में एक बड़ी पर्सनल बात का खुलासा किया। प्यार और रिश्तों के बारे में एक आम बातचीत के दौरान रामपाल ने बताया कि उन्होंने और उनकी लॉन्ग टाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने ऑफिशियली सगाई कर ली है और उन्होंने यह कैमरे पर बिना किसी तैयारी के किया। यह अनाउंसमेंट तब सामने आया जब रिया ने एपिसोड का एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें गैब्रिएला ने कहा "हमारी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन कौन जानता है?" फिर रामपाल ने बीच में आकर कहा- "हमारी सगाई हो गई है! हमने अभी-अभी आपके शो में यह बात बताई है," जिससे यह खुलासा जितना अचानक था उतना ही हैरान करने वाला है।

अर्जुन बोले गैब्रिएला की हॉटनेस के पीछे गया

इस पॉडकास्ट में गैब्रिएला बोलती हैं कि उन्होंने अर्जुन को उनके लुक्स के लिए अप्रोच नहीं किया और शायद अर्जुन ने भी ऐसा ही किया है। तभी अर्जुन बोलते हैं कि नहीं, नहीं मैं तो इसलिए इनके पीछे गया क्योंकि ये हॉट हैं, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि हॉटनेस के अलावा भी कई चीजें हैं।

पैरेंटहुड के बाद प्यार को लेकर समझ बदल गई

गैब्रिएला आगे बताती हैं कि कैसे पैरेंटहुड ने प्यार को लेकर उनकी समझ को एक नई शेप दी है। वह बोलीं, आपका प्यार कंडिशन के साथ आता है, ऐसा है कि अगर ये इंसान ऐसा बिहेव करेगा तभी मैं उसे अप्रूव करूंगी या प्यार करूंगी। लेकिन जब आपका बच्चा हो जाता है तब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि, अर्जुन और गैब्रिएला के 2 बेटे हैं। पहला बेटा अरिक जन्म 2019 में हुआ था और दूसरा अरिव का 2023 में हुआ था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़