मुंबई ड्रग्स केस: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, सुनवाई 14 अक्टूबर तक के लिए टली

Aryan Khan
अंकित सिंह । Oct 13 2021 5:44PM

कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। एनसीबी इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है और हर सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है।

मुंबई ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सेशंन कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि यह सुनवाई कल तक (14 अक्टूबर) के लिए टल गई। इसका मतलब साफ है कि फिलहाल आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। एनसीबी इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है और हर सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है।

वहीं, मुंबई तट के नजदीक क्रूज शिप पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को अदालत में दावा किया कि अबतक की जांच में आर्यन खान की साजिश में संलिप्तता और मादक पदार्थ की अवैध खरीद एवं उपभोग में भूमिका का खुलासा हुआ है। एनसीबी ने अदालत में दाखिल हलफनामा में यह भी बताया कि आर्यन खान कुछ लोगों के संपर्क में थे जो मादक पदार्थ की खरीद में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य प्रतीत होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता उतरे आर्यन खान के समर्थन में, कहा - आज कौन सा बच्चा नशा नहीं करता

गौरतलब है कि कोर्ट ने अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सतीजा, अक्षित कुमार, मोहक जायसवाल, श्रेयास अय्यर और अविन साहू की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की। अबतक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गोव जा रही क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। मजिस्ट्रेट की अदालत से पिछले सप्ताह जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने विशेष न्यायाधीश की अदालत मे याचिका की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़