100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म बाला, आयुष्मान ने दी सक्सेस पार्टी

मुंबई। निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म “बाला” बॉक्स आफिस पर धमाल मचा 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। फिल्म सात नवंबर को रिलीज हुई थी।
#Bala crosses another milestone. And it's a big one! So tonight's the time to celebrate the success with the team! 😍 Soda, pani nimbu ke saath kya piyenge aaj? 😉 #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @MaddockFilms @JioCinema @jiostudios pic.twitter.com/UkCEfXEPSv
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 22, 2019
इसे भी पढ़ें: बाला फिल्म में पहले सांवले रंग की अदाकारा को लेने पर हो रहा था विचार: अमर कौशिक
फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया गया। मैडॉक फिल्म्स ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। फिल्म के पोस्टर और 100.15 करोड़ के कैप्शन के साथ जारी ट्वीट में कहा कि यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपने जो प्यार “बाला” को दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की कहानी गिरते बालों की समस्या से जूझ रहे एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है।
अन्य न्यूज़