आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल के अपने ''पूजा'' वाले किरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा

ayushmann-khurrana-reveals-his-pooja-character-of-dream-girl

उन्होंने बताया की कैसे आज भी राम लीला और अन्य नाटकों में कई बार औरतों का किरदार आदमी ही करते हैं। उनको इस किरदार को निभाने की प्रेरणा भी वहीँ से मिली है।

आयुष्मान खुराना आज के समय के सबसे बेहतरीन और समझदार अभिनेताओं में से एक हैं। उनके फिल्मों की विभिन्नता ने न सिर्फ उनके चाहनेवालों की तादाद बढ़ाई है बल्कि निर्देशकों एवं निर्माताओं के भी अब वे पसंदीदा बनते जा रहे हैं। नेशनल अवार्ड मिलने के बाद तो अब वे सातवें आसमान पर हैं। वैसे उनकी मेहनत देख सभी का यही कहना है कि उनसे ज्यादा योग्य और कोई नहीं था। अब लग रहा है कि इस साल भी वे इस अवार्ड पर कब्ज़ा कर के ही दम लेंगे, कम से कम उनकी आनेवाली फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर देख हमें तो यही लग रहा है। क्योंकि इस फिल्म में वे खुद ही ड्रीम गर्ल बन बैठे हैं। फिल्म में आयुष्मान एक लड़की कि आवाज़ निकालते हुए लोगों से फोन पर बातें करते नज़र आ रहे हैं।

आयुष्मान इस फिल्म में लोकेश का किरदार निभा रहें हैं जो कि किन्हीं हालातों के चलते एक फीमेल कॉल सेंटर में काम करने लगते हैं और हर किसी से 'पूजा' बन कर लड़की की आवाज़ में बातें करते हैं। आयुष्मान ने न जाने कितनी बार हमें अपने फिल्मों के ज़रिये गुदगुदाया है और उनकी यह फिल्म भी हंसगुल्लों से भरपूर लग रही है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि इस किरदार ने उन्हें वापिस कुछ पुराने दिनों की याद दिला दी। उन्होंने बताया की कैसे आज भी राम लीला और अन्य नाटकों में कई बार औरतों का किरदार आदमी ही करते हैं। उनको इस किरदार को निभाने की प्रेरणा भी वहीँ से मिली है।

इसे भी पढ़ें: जया और रेखा से पहले दिल्ली की इस लड़की पर फिदा थे अमिताभ बच्चन

अपने किरदार के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में लोकेश (आयुष्मान) के पिता को उनका रामलीला में औरतों का किरदार निभाना पसंद नहीं आता है. पर उनके इसी टैलेंट की वजह से उन्हें एक फीमेल कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है जहां वे 'पूजा' बन लड़की की आवाज़ में लोगों से बातें करने लगते हैं। फिल्म की यही कहानी है कि कैसे कुछ मर्दों को उनसे प्यार हो जाता है और कैसे वे इस झमेले से बहार निकलते हैं। बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान ने अपने 'पूजा' वाले किरदार के लिए खुद ही लड़की की आवाज़ भी दी है। उनकी इस मेहनत और टैलेंट को देख हमें कोई संदेह नहीं कि उनकी यह फिल्म भी आसमान कि बुलंदियाँ ही छुएंगी। अब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितने कमाल बिखेरती है यह तो 13 सितम्बर को ही पता चलेगा लेकिन हमारा दिल तो आयुष्मान ने अभी से जीत लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़