Dream Girl 2 postponed | आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेडिट फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज अगस्त तक टली

Ayushmann Khurrana
ANI
रेनू तिवारी । Apr 24 2023 11:17AM

अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ अब 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। फिल्म से एकता आर. कपूर और शोभा कपूर का बालाजी मोशन पिक्चर्स भी जुड़ा है। यह फिल्म पहले 29 जून को रिलीज होने वाली थी।

मुंबई। आयुष्मान खुराना अभिनीत 2019 की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल को शानदार प्रतिक्रिया मिली। अब निर्देशक राज शांडिल्य और निर्माता एकता कपूर एक बार फिर इसके सीक्वल के लिए साथ आ गए हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ड्रीम गर्ल 2 में अभिनय करेंगे। और अब तक बहुप्रतीक्षित फिल्म के टीज़र ने प्रशंसकों को बांधे रखा है। यह फिल्म पहले 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, सोमवार की सुबह आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा की कि रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ अब 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। फिल्म से एकता आर. कपूर और शोभा कपूर का बालाजी मोशन पिक्चर्स भी जुड़ा है। यह फिल्म पहले 29 जून को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अनन्या पांडे ने भी अभिनय किया है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ खुराना अभिनीत 2019 की कॉमेडी-ड्रामा की अगली कड़ी है। फिल्म में खुराना ने करम का किरदार निभाया था जो अपनी आवाज बदलकर पूजा नामक महिला बनकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था।

इसे भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह को पकड़वाने में पुलिस के किस खबरी ने की मदद? नाम सुनकर हिल जाएंगे खालिस्तानी समर्थक

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता आर. कपूर ने कहा कि फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स को और बेहतर करने के मकसद से इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा के रूप में आयुष्मान खुराना के किरदार में कोई कमी नहीं दिखे और इसलिए हम पूजा के चेहरे के लिए वीएफएक्स के काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए अतिरिक्त समय ले रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: गर्मियों में करें हिमाचल की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लाया है ये शानदार पैकेज

बेहद खर्चीले और खतरनाक दृश्यों की शूटिंग करने और फिर उनके संपादन के लिए वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक के जरिये ‘‘स्पेशल इफैक्ट्स’’ भी डाले जाते हैं। फिल्म के पहले हिस्से का निर्देशन करने वाले राज शांडिल्य ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी निर्देशन किया है। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मंजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी ने भी अभिनय किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़