लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्जापुर’ देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज बनी: श्वेता त्रिपाठी शर्मा

 Shweta Tripathi
@PrimeVideoIN

श्वेता त्रिपाठी का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है। श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन प्राइम वीडियो शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं।

मुंबई। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है। श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, भारत में रोगियों की संख्या चार हुई

श्वेता (37) ‘मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने से पहले चिंतित थीं। उन्होंने कहा, “दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है... मैं दबाव नहीं लेती। लोग इस शो को पसंद करते हैं और इस वजह से यह देश की सबसे बड़ी सीरीज़ बनी।’’ सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। इसका पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में प्रसारित हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़