- |
- |
दुर्गामती का ट्रेलर देख कर नाराज हुए अनुष्का शेट्टी के फैंस, भूमि पेडनेकर पर किया ऐसा कमेंट
- रेनू तिवारी
- नवंबर 26, 2020 12:07
- Like

भूमि पेडनेकर की फ़िल्म दुर्गामती का ट्रेलर 25 नवंबर को रिलीज हुआ। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसम्बर को रिलीज होगी। भागमती फिल्म में भागमती का किरदार सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी ने निभाया था।
साउथ की फिल्मों को पूरे भारत में क्रेज है खास तौर पर जब उन्हें हिंदी भाषा में डब कर दिया जाता है तो टॉलीवुड फिल्मों का बाजार काफी बढ़ जाता है। आज बॉलीवुड की तुलना में साउथ सिनेमा तकनीक और कहानी के दम पर काफी आगे हैं। मगधीरा, बाहुबली , रोबट जैसी फिल्मों ने सिनेमा की दुनिया में इतिहास रचा है। बॉलीवुड में अब साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। करीब सिंह, जर्सी, लक्ष्मी जैसी फिल्मों के बाद भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म साउथ की सुपहिट फिल्म भागमती का रीमेक है।
इसे भी पढ़ें: सुहाना खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर लेकिन बंद कर दिया कमेंट बॉक्स, जानें क्या है वजह
भूमि पेडनेकर की फ़िल्म दुर्गामती का ट्रेलर रिलीज़ 25 नवंबर को रिलीज हुआ। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसम्बर को रिलीज होगी। भागमती फिल्म में भागमती का किरदार सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी ने निभाया था। अनुष्का शेट्टी को इस रोल के लिए काफी अवॉर्ड भी मिले हैं। साउथ सिनेमा की वह सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है। भागमती उनके करियर को एक अलग स्टर पर लेकर जाने वाली फिल्म थी। अब इसके बॉलीवुड रीमेक में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड तस्वीर, फैंस हुए हैरान
भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की झलक ट्रेलर में देखी जा चुकी है। फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर वैसे भी एक शानदार एक्ट्रेस है जो पर्दे पर किरदारों को जिंदा कर देती है। वह अपने किरदार को रियल बानने के लिए कई बार मोटा-और पतला होने का भी प्रयोग करती हैं।
दुर्गामती में अपने किरदार के लिए जहां भूमि पेडनेकर को काफी ज्यादा तारीफे मिल रही है, वहीं तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के फैंस दुर्गामती से ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का शेट्टी और भूमि पेडनेकर की तुलना करते हुए कई पोस्ट शेयर किए गये हैं। जिसमें अनुष्का और भूमि को कई तस्वीरों में तुलना करते हुए अनुष्का को बेहतर बताया गया है। फैंस का कहना है कि भागमती में जैसी परफॉर्मेंस अनुष्का ने दी, भूमि वैसा नहीं कर सकीं। एक फैन ने लिखा- माफ़ी के साथ कहना चाहूंगी कि आप बेशक अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन लेडी सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की स्क्रीन प्रेज़ेंस का मुक़ाबला नहीं कर सकीं।
आप भी देखें पोस्ट -
Try ur level best but u cant match her acting skills in #bhagamathie #AnushkaShetty #BhumiPednekar #DurgamatiOnPrime pic.twitter.com/fhHMSvEMqV
— Rohithsaitampara 😥 (@Rohithsaitampa1) November 25, 2020
This is what gives goosebumps
— Tina (@PranuLover237) November 25, 2020
This is what called fierceness
This is what called stunning performance 🔥#AnushkaShetty #Bhaagamathie #Durgamati 👉 #comedy_piece #bollywood #remakewood pic.twitter.com/Tn3Y80nXMI
#BhumiPednekar
— srikarnakkina (@srikarnakkina1) November 25, 2020
Sorry to say this, you may be a good actor but you can't match the screen presence of our #LadySuperstar #AnushkaShetty . This scene has a seperate fan base. @MsAnushkaShetty was just 🔥🔥🔥.
Anyways, all the best. pic.twitter.com/ChkpIdIHop
अमिताभ बच्चन ने KBC में गीता गोपीनाथ की सुंदरता की तारीफ की, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 24, 2021 10:49
- Like

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने शुक्रवार को ट्विटर पर शो की एक क्लिप साझा की, जिसमें बच्चन ने एक प्रतिभागी से स्क्रीन पर दिखाई गई तस्वीर में व्यक्ति की पहचान करने संबंधी सवाल पूछा।
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के एक हालिया एपिसोड के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ की सुंदरता की तारीफ की, जिसको लेकर गोपीनाथ ने अभिनेता का आभार प्रकट किया लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों को उनकी टिप्पणी रास नहीं आई। गोपीनाथ ने शुक्रवार को ट्विटर पर शो की एक क्लिप साझा की, जिसमें बच्चन ने एक प्रतिभागी से स्क्रीन पर दिखाई गई तस्वीर में व्यक्ति की पहचान करने संबंधी सवाल पूछा। गोपीनाथ की तस्वीर को पर्दे पर दिखाते हुए बच्चन ने पूछा, इस तस्वीर में नजर आ रहीं महिला 2019 से किस संस्था की मुख्य अर्थशास्त्री रही हैं।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन वाली कोरोना ट्यून हटी,अब कोविड-19 टीके पर आधारित सुनाई देगी नई कॉलर ट्यून
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका चेहरा इतना सुंदर है कि कोई भी उन्हें अर्थशास्त्र से जोड़ नहीं सकता।। महानायक के इस प्रशंसा से गदगद गोपीनाथ ने अपने पोस्ट में कहा कि वह काफी लंबे समय से बच्चन की प्रशंसक हैं और यह वीडियो हमेशा उनके लिए खास रहेगा। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ठीक है, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इसे भूल पाऊंगी। सर्वकालिक महान बिग बी श्री बच्चन की बहुत बड़ी प्रशंसक के रूप में मेरे लिए यह बहुत ही यह विशेष है! हालांकि, एपिसोड के दौरान बच्चन की यह टिप्पणी कई लोगों को रास नहीं आई। कई लोगों ने बच्चन की इस टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की।
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘गीता गोपीनाथ पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, उनका चेहरा इतना सुंदर है कि कोई भी उन्हें अर्थशास्त्र के साथ नहीं जोड़ेगा , लेकिन गीता गोपीनाथ को यह कहकर प्रशंसा लौटा देनी चाहिए कि उनका मस्तिष्क इतना छोटा है कि कोई भी उन्हें बुद्धि से नहीं जोड़ेगा।’’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, अमिताभ बच्चन ने कहा कि गीता गोपीनाथ का चेहरा इतना सुंदर है कि कोई भी इन्हें अर्थशास्त्र के साथ नहीं जोड़ेगा। इसका अर्थ है- 1. अर्थशास्त्र में महिलाएं सुंदर नहीं होती हैं। 2. अच्छी दिखने वाली महिलाएं अर्थशास्त्री नहीं हो सकती हैं। 3. सौंदर्य और दिमाग एक साथ नहीं हो सकता। 4. मैं एक पितृसत्तात्मक मूर्ख हूं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो की मेजबानी करेंगे अमिताभ बच्चन
एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट में लिखा है, यह बहुत दुखद है कि उन्होंने आपकी उपलब्धि की नहीं, बल्कि आपके चेहरे का उल्लेख किया।’’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, यही कारण है कि सेक्सिज्म हमेशा के लिए मौजूद रहेगा। यह इतना सामान्यीकृत हो चुका है कि बुद्धिमान महिलाएं भी इसे पहचान नहीं पाती हैं और इसे बढ़िया कहती हैं।
मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म
- रेनू तिवारी
- जनवरी 23, 2021 18:14
- Like

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म इंडिया लॉकडाउन की शूटिंग शुरू कर दी है।
मुंबई। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए काफी ज्यादा तनावपूर्ण रहा। कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी गवां दी। करोड़ों लोग लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गये। हालात काफी ज्यादा दयनीय थे। इससे पहले एसी परिस्थिति इस पीढ़ी ने नहीं देखी थी। लॉडाउन के दौरान जिस तरह के हालात थे अब इस सबजेक्ट पर निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जीवनसाथी बनने से पहले वरुण धवन और नताशा दलाल ने की बैचलर पार्टी, पढ़ें शादी से जुड़ी हर जानकारी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म इंडिया लॉकडाउन की शूटिंग शुरू कर दी है। चांदनी बार , पेज 3 , ट्रैफिक सिग्नल , फैशन जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक ने फिल्म के मुहूर्त समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं।
भंडारकर ने फिल्म के कलाकारों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू’’ फिल्म में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों पर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के प्रभाव को दिखाया जाएगा। इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, साई तम्हाणकर, श्वेता बसु प्रसाद, प्रकाश बेलावाड़ी और आहना कुमरा होंगे। इसका निर्माण ‘भंडारकर एंटरटेनमेंट’ और ‘पीजे मोशन पिक्चर्स’ द्वारा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस कब देगी सिनेमाघर में दस्तक
इससे घोषणा से पहले समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म "भारत लॉकडाउन" का पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। जो आज से शुरू हो गयी है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म महामारी के दौरान लोगों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे अनियंत्रित लॉकडाउन ने उनके दैनिक जीवन को प्रभावित किया।
View this post on Instagram
A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)
View this post on Instagram
जीवनसाथी बनने से पहले वरुण धवन और नताशा दलाल ने की बैचलर पार्टी, पढ़ें शादी से जुड़ी हर जानकारी
- रेनू तिवारी
- जनवरी 23, 2021 17:57
- Like
वरुण और नताशा दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं लेकिन उनकी प्रेम कहानी स्कूल के बाद शुरू हुई जब वे एक संगीत समारोह में मिले। दोनों शुरू में अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा हाइड थे लेकिन 2019 में दोनों ने चीजों को आधिकारिक सबसे सामने रख दिया।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी (रविवार) को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में होगी। वरुण और नताशा दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं लेकिन उनकी प्रेम कहानी स्कूल के बाद शुरू हुई जब वे एक संगीत समारोह में मिले। दोनों शुरू में अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा हाइड थे लेकिन 2019 में दोनों ने चीजों को आधिकारिक सबसे सामने रख दिया।
इसे भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस कब देगी सिनेमाघर में दस्तक
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का उत्सव आज रात संगीत समारोह के साथ शुरू होगा। डेविड धवन के स्वास्थ्य के कारण परिवार समारोह को बहुत ज्यादा भव्य नहीं बनाया गया है। सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीज, करण जौहर, अर्जुन कपूर और अन्य लोगों को शादी में शामिल होने की उम्मीद है। यह जोड़ी आने वाले कुछ महीनों में मुंबई में एक रिसेप्शन की भी मेजबानी करेगी।
इसे भी पढ़ें: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से जुड़ी हर जानकारी, जिसे आप चाहते हैं जानना
शादी स्थल से एक नया वीडियो सामने आया है, जहां वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंधेंगे। लोकप्रिय पंजाबी ट्रैक मुंडिया टे बचके रहिन को कार्यक्रम स्थल पर बजाया जा रहा है। आज रात (23 जनवरी), संगीत समारोह आयोजित किया जाएगा। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (22 जनवरी) को दूल्हा-दुल्हन ने अपनी बैचलर पार्टी में रात को डांस किया।
22 जनवरी की रात को, वरुण धवन ने अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पार्टी की दोस्तों के साथ एंजोय किया। टीओआई के अनुसार, पार्टी शनिवार की रात तक चलती रही और इसमें वरुण के कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। पार्टी एक जगह पर आयोजित की गई थी जो द मेंशन हाउस से पांच मिनट की दूरी पर है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि निर्देशक शशांक खेतान भी वरुण की बैचलर पार्टी का हिस्सा थे।
वरुण धवन को शनिवार को उनके विवाह स्थल के बाहर स्पॉट किया गया था। वह कथित तौर पर अपनी बैचलर पार्टी से लौट रहे थे। अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की। वरुण ने फोटोग्राफरों को शुक्रिया कहा, उनमें से एक ने कहा, "मुबारक मुबारक।"