विकास गुप्ता ने दिए संकेत, बिग बॉस 12 में होंगी जोड़ियां

Bigg Boss 12 to have pairs
[email protected] । Apr 23 2018 8:13AM

बिग बॉस में भाग ले चुके प्रतिभागी विकास गुप्ता ने संकेत दिया है कि इस रियलिटी शो के आगामी सीजन में जोड़ियां भाग ले सकती हैं। साल 2006 में जब शो की शुरूआत हुई थी

मुंबई। बिग बॉस में भाग ले चुके प्रतिभागी विकास गुप्ता ने संकेत दिया है कि इस रियलिटी शो के आगामी सीजन में जोड़ियां भाग ले सकती हैं। साल 2006 में जब शो की शुरूआत हुई थी तो फिल्म, टेलीविजन, खेल, राजनीति आदि विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां बिग बॉस के घर में आई थीं। पिछले दो सीजन से शो में आम लोग भी देखे जा रहे हैं, लेकिन शो के 12वें सीजन में मां-बेटे या भाई-बहन और ऐसी अन्य जोड़ियां भाग ले सकती हैं।

विकास ने कल रात एक समारोह से इतर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पक्की तरह नहीं पता कि जोड़े आ रहे हैं या नहीं। मुझे यह पता है कि इस बार जोड़ियां होंगी। ये मां - बेटे की या भाई-बहन की जोड़ियां भी हो सकती हैं। यह मजेदार होगा। जब एक दूसरे को जानने वाले दो लोग शो में जाते हैं तो बहुत मजा आजा है जैसा प्रियांक शर्मा और मेरे साथ हुआ। हम एक दूसरे को जानते थे। हमें लगा कि हम मिलकर खेलेंगे लेकिन हम एक दूसरे के खिलाफ थे।’

उन्होंने कहा कि, ‘यह देखना मजेदार होगा कि आने वाले लोग अपने रिश्तों को बचाने की कोशिश करते हैं या गेम खेलते हैं।’ इस तरह की अटकलें भी हैं कि इस बार शो को सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी प्रस्तुत कर सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़