Bollywood Wrap Up | 3 ऑडिशन के बाद Genelia Deshmukh को मिली सितारे जमीन पर, Avika Gor ने गुपचुप रचाई सगाई

सिद्धू मूसेवाला आज भा अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। लोकप्रिय पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, की हत्या पर केंद्रित दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री 11 जून को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा जारी की गई।
सिद्धू मूसेवाला आज भा अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। लोकप्रिय पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, की हत्या पर केंद्रित दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री 11 जून को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा जारी की गई। यह रिलीज मूसेवाला की जयंती के अवसर पर हुई, जबकि उनके पिता ने पंजाब के मानसा कोर्ट में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट इस याचिका पर 12 जून को सुनवाई करेगा। डॉक्यूमेंट्री को मूल रूप से 11 जून को मुंबई में मूसेवाला की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाना था। हालांकि, बढ़ते विवाद और कानूनी आपत्तियों के बीच, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया।
........................................................................................................................
सलमान खान ने 59 की उम्र में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया
सलमान खान के स्लिम ट्रिम लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है
बीते दिनों सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था
जिसमें वह स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं, वीडियो में एक्टर के
बेली फैट और बढ़ते हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था
अब ताजा तस्वीरों में सलमान बिल्कुल स्लिम ट्रिम नजर आ रहे हैं
तस्वीरों में सलमान ने अपने लेटेस्ट लुक से हर किसी को चौंका दिया है
........................................................................................................................
अरबाज खान ने कंफर्म की पत्नी शूरा की प्रेगनेंसी
57 साल की उम्र में अरबाज खान दोबारा बनने जा रहे हैं पिता
शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर अरबाज खान शेयर की अपनी फीलिंग्स
अरबाज बोले, "मैं कुछ समय बाद अब पिता बनने जा रहा हूं।
यह मेरे लिए एक नया और फ्रेश एहसास है। मैं उत्साहित हूं।
........................................................................................................................
बालिका वधू की 'आनंदी' ने गुपचुप रचाई सगाई
विका गौर ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से की सगाई
पिंक रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं अविका गौर
बालिका वधू फेम एक्ट्रेस की सगाई की फोटोज हुई वायरल
जैस्मिन भसीन-अनूप सोनी सहित तमाम सितारों ने दी बधाई
........................................................................................................................
बिना इजाजत के रिलीज हुई Sidhu Moose Wala की डॉक्यूमेंट्री
डॉक्यूमेंट्री के दो पार्ट्स को बिना इजाजत के रिलीज कर दिया है
जबकि उनके पिता ने पंजाब के मानसा कोर्ट में इसकी
स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी
कोर्ट इस याचिका पर 12 जून को सुनवाई करने वाला था
लेकिन उससे पहले ही इसे रिलीज कर दिया गया
सिद्धू मूसे वाला की 29 मई, 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
अज्ञात हमलावरों ने गायक मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भून दिया था।
........................................................................................................................
3 ऑडिशन के बाद Genelia Deshmukh को मिली सितारे जमीन पर
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के पहली बार काम करती दिखेंगी जेनेलिया
जेनेलिया देशमुख ने सितारे जमीन पर में अपनी कास्टिंग को लेकर खुलकर बात
बताया है कि 3 ऑडिशन देने के बाद उनका नाम फाइनल हुआ
इतना नहीं उन्होंने शादीशुदा एक्ट्रेस के चयन को लेकर भी दो टूक राय रखी है
........................................................................................................................
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
अन्य न्यूज़












