Bollywood Wrap Up | Chum Darang पर अश्लील कमेंट करके बुरा फंसे Elvish Yadav, लोगों ने लगाई यूट्यूबर की क्लास

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को गुरुवार शाम सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के समारोह के लिए संगीत समारोह स्थल पर पहुंचते हुए देखा गया। निक, जो सिद्धार्थ-नीलम की पिछली शादी के समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे, गुरुवार को शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को गुरुवार शाम सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के समारोह के लिए संगीत समारोह स्थल पर पहुंचते हुए देखा गया। निक, जो सिद्धार्थ-नीलम की पिछली शादी के समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे, गुरुवार को शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे। इस जोड़े ने नेवी ब्लू एथनिक वियर पहना था। 'बर्फी' की अभिनेत्री ने नीले रंग का लहंगा पहना था, जबकि पॉप गायक निक जोनास ने नीले रंग की शेरवानी और पैंट के साथ पूरी तरह से नीले रंग की पोशाक पहनी थी। प्रियंका ने अपने ग्लैमरस लुक को चमकीले हीरे के हार, ब्रेसलेट और अंगूठियों के साथ और भी निखारा।
...................................................................................................................
बिग बॉस 18 स्टार चुम दरांग भी शो के बाद अपने घर पहुंची थीं
यहां पर चुम दरांग का लोगों ने शानदार स्वागत किया
इसी बीच चुम दरांग एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गई हैं
दरअसल कुछ समय पहले ही ऐल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर ऐसा
कमेंट कर दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है
लोगों ने चुम दरांग की वजह से ऐल्विश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया है
ऐल्विश यादव ने चुम दरांग पर अश्लील कमेंट पास कर दिया
ऐल्विश यादव ने कहा, करणवीर मेहरा को पक्का कोरोना वायरस हो रखा था...
वरना चुम जैसी लड़की भला किसी कैसे पसंद आ सकती है
भाई चुम का तो नाम ही अश्लील है.उसका नाम चुम है
और काम गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे...
ये वीडियो सामने आते ही चुम दरांग के फैंस ऐल्विश यादव पर सवार हो गए
...................................................................................................................
Sushant Singh Rajput मौत मामले में बड़ा मोड़
उनके डेथ केस में अब राजनेता के बेटे का कनेक्शन सामने आया है
जिसपर बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के
अध्यक्ष रशीद खान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी
मैनेजर दिशा सालियान के रहस्यमयी मौत मामले में जनहित याचिका दायर की है
इस PIL में सीबीआई से मांग की गई है कि वह शिवसेना के
विधायक आदित्य ठाकरे को इन दोनों रहस्यमय
मौतों के संबंध में गिरफ्तार करे और उनसे पूछताछ करे
...................................................................................................................
Priyanka Chopra अपने भाई की शादी के लिए भारत आई हुई हैं
एक्ट्रेस Priyanka Chopra के साथ उनके
पति निक जोनस भी आए हैं और शादी में खूब धूम मचा रहे हैं
निक का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Priyanka Chopra के भाई की शादी में 'जीजू' निक जोनस ने लगाई आग
निक जोनस और उनके पिता ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया
...................................................................................................................
वेब सीरीज आश्रम फेम ईशा गुप्ता महाकुंभ पहुंच गई हैं.
यहां से ईशा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं,
जिसमें अपना बोल्ड अवतार छोड़कर वह भगवा कपड़े पहने दिख रही हैं.
इस मौके पर उन्होंने कई महापुरुषों से भी मुलाकात की
..................................................................................................................
अन्य न्यूज़












