Bollywood Wrap Up | नीना गुप्ता का दिखा ग्लैमरस अंदाज, ठग लेगी ठग लाइफ! नहीं दिखा कमल हासन का स्वैग

eena Gu
ANI
रेनू तिवारी । Jun 5 2025 9:10PM

एक्ट्रेस नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अपने लुक्स से वो बी-टाउन ब्यूटीज को फेल करती हैं। उनका नया लुक चर्चा में आ गया है, जिसे देख फैंस भी हैरत में पड़ गए हैं।

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान कथित तौर पर गर्भवती हैं। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन वे सार्वजनिक रूप से सामने आने से नहीं बच रहे हैं। शूरा अपने कथित बेबी बंप को छिपाते हुए शहर में घूम रही हैं। दोनों को एक बार फिर शहर में क्लिक किया गया, जब पैपराजी उनकी कार के चारों ओर जमा हो गए और उन्हें क्लिक करते रहे। उन्होंने प्यार से उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें क्लिक करना बंद करें। अरबाज और शूरा के साथ आयुष शर्मा और उनके बेटे आहिल, साथ ही सोहेल खान और उनके बेटे योहान भी थे। हालांकि यह आयोजन अनौपचारिक लग रहा था, लेकिन सभी की निगाहें शूरा पर टिकी थीं, जिन्होंने अपने बढ़ते हुए बेबी बंप को छुपाने के लिए एक ओवरसाइज़्ड शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी।

............................................................................................................

एक्ट्रेस नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं

अपने लुक्स से वो बी-टाउन ब्यूटीज को फेल करती हैं

उनका नया लुक चर्चा में आ गया है, जिसे देख फैंस भी हैरत में पड़ गए हैं

नीना को हाउस ऑफ मसाबा से एक बेहद 

स्टाइलिश और अब-वायरल ‘रण कफ्तान’ में देखा गया

इसकी कीमत 65000 रुपये है और यह इस बात का जीता-जागता सबूत है 

कि क्लासिक और कंटेम्पररी का मेल कितना दमदार हो सकता है

............................................................................................................

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज

यूके के प्राइम मिनिस्टर को कैद से छुड़ाती नजर आएंगी एजेंट नोएल बिसेट

प्रियंका चोपड़ा  'हैड्स ऑफ स्टेट' में  एक्शन में नजर आने वाली हैं 

इस फिल्म का ट्रेलर बीते रोज जारी कर दिया गया है

 2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर में यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (एल्बा) 

और यूएस के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (सीना) का 

परिचय दिया गया है, जो एक सार्वजनिक द्वंद में फंस गए हैं

............................................................................................................

मणिरत्नम और कमल हासन की फिल्म अपनी बात पर खरी नहीं उतरी है

ठग लेगी 'ठग लाइफ' न दिखा कमल हासन का स्वैग, फीका पड़ा मणि रत्नम का जादू

जब 1987 में कमल हासन और मणिरत्नम ने साथ काम किया था

तब उन्होंने नायकन जैसी एक कालजयी फिल्म बनाई थी।

जब ठग लाइफ की घोषणा हुई और इसका पहला लुक सामने आया

तो ऐसा लगा मानो वर्षों की दुआओं को आवाज़ मिल गई हो

लेकिन जैसे ही यह फिल्म 5 जून 2025 को 

सिनेमाघरों में आई, दर्शकों की उम्मीदें टूट गईं

............................................................................................................

हिना खान ने की अपने सपनों के राजकुमार से शादी

साड़ी से ज्वेलरी तक में थी खास चमक, मेहंदी ने खींचा ध्यान

उन्होंने इसकी जानकारी तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर दी हैं

 इन तस्वीरों में उनका ब्राइडल लुक भी 

देखने को मिला, जो काफी रॉयल लग रहा है

............................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़