Bollywood Wrap Up | झबरीली ड्रेस में लंदन स्ट्रीट पर झूमने लगीं प्रियंका चोपड़ा, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का हुआ ऐलान

Priyanka Chopra
Instagram Priyanka Chopra
रेनू तिवारी । Jul 2 2025 3:30PM

नमित मल्होत्रा ​​की आने वाली रामायण अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। हालांकि फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा में है, लेकिन यह वास्तव में सबसे महान भारतीय महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाकर सिनेमा के मानक को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।

नमित मल्होत्रा ​​की आने वाली रामायण अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। हालांकि फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा में है, लेकिन यह वास्तव में सबसे महान भारतीय महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाकर सिनेमा के मानक को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। अब, निर्माता दर्शकों को इसकी पहली झलक दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 3 मिनट लंबी होगी। रामायण के लिए बढ़ते उत्साह के बीच, निर्माता कल पहली झलक जारी करने के लिए तैयार हैं। 

अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी स्थापित छवि से बाहर निकलने का अवसर तलाश रहे थे और यह मौका उन्हें अपनी आने वाली फिल्म मालिक में एक गैंगस्टर की भूमिका के जरिये मिला। मालिक 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो महत्वाकांक्षा, सत्ता और अस्तित्व की कहानी बयां करती है।

.........................................................................................................................

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी लोगों की फेवरेट जोड़ी है

अब दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, 

जिसमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक देखने को मिल रही है

झबरीली ड्रेस में लंदन स्ट्रीट पर झूमने लगीं प्रियंका चोपड़ा

निक जोनस ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर, रोड पर ही शुरू हुआ रोमांस

 वीडियो 'हेड्स ऑफ स्टेट' प्रीमियर के दौरान का है

.........................................................................................................................

मावरा होकेन से सबा कमर तक पाकिस्तानी सेलेब्स दिखने लगा इंस्टाग्राम

भारत को 'कायर' कहने पर बैन हुई थीं मावरा होकेन

दो महीने बाद सबा कमर और मावरा दिखने लगा भारत में इंस्टा अकाउंट

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी 

कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में 

प्रतिबंधित कर दिया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी

मावरा का प्रोफाइल अब फिर से भारत में दिख रही है

लेकिन माहिरा खान, आतिफ असलम, फवाद खान और हानिया आमिर जैसे 

अन्य पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अब भी भारत में ब्लॉक हैं

.........................................................................................................................

वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का ऐलान कर दिया 

इस सीरीज की कहानी चार सहेलियों के इर्द-गिर्द घूमती है

फोर मोर शॉट्स प्लीज इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड सीरीज है

 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीजन 4 सीरीज का आखिरी सीजन होगा

सीजन 4 जल्द ही प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा

.........................................................................................................................

महाकुंभ मेला के दौरान अपनी कत्थई आंखों के लिए चर्चा में आई 

वायरल गर्ल मोनालिसा अब एक जाना-माना नाम बन चुकी 

आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है

अब वायरल गर्ल का एक वीडियो और वायरल हो रहा है

अब सीता मैया बनी मोनालिसा, कॉपी किया रामायण का सीन

देखकर बोले लोगों को याद आईं दीपिका चिखलिया

.........................................................................................................................

'पंचायत' सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी का रोमांस देखने को मिला

इसी के चलते रिंकी की काफी चर्चा हो रही है 

लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है

रिंकी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री का असली नाम पूजा सिंह है

लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम बदलकर सान्विका रख लिया

सचिव अभिषेक की तरह ही सान्विका भी पढ़ाई में तेज रही हैं

उनकी तरह आईआईटी में तो उन्होंने पढ़ाई नहीं की, 

लेकिन हां वो भी इंजीनियर जरूर हैं

.........................................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़