Bollywood Wrap Up | Shilpa Shetty ने क्यों तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा? Tanya Mittal पर लगे चापलूसी करने के आरोप

Shilpa Shetty
ANI
रेनू तिवारी । Aug 27 2025 3:49PM

परम सुंदरी अगली बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अभिनीत, यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। कहानी दक्षिण की एक लड़की के उत्तर के एक लड़के से प्यार करने की है। ट्रेलर और गानों को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

परम सुंदरी अगली बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अभिनीत, यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। कहानी दक्षिण की एक लड़की के उत्तर के एक लड़के से प्यार करने की है। ट्रेलर और गानों को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालाँकि, हाल ही में, इसकी तुलना दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही थी। 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में, दीपिका पादुकोण ने एक तमिल महिला का किरदार निभाया था, जिसे शाहरुख खान द्वारा निभाए गए राहुल मिठाईवाला नाम के व्यक्ति से प्यार हो जाता है। इसीलिए यह तुलना हो रही है। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में, जान्हवी कपूर ने इस तुलना पर सफाई दी है और बताया है कि उनका किरदार चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के किरदार से कैसे अलग है।

................................................................................................................

Shilpa Shetty ने क्यों तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा? 

बप्पा को घर ना लाने पर हुई शिल्पा शेट्टी इमोशनल

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, 

जिसमें उन्होंने कई सालों की गणेश चतुर्थी की झलक एक साथ दिखाई है. 

क्लिप में कभी वह अपने परिवार के साथ बप्पा की आरती करती नजर आ रही हैं. 

तो कभी विसर्जन के समय डांस करती दिखाई दीं. 

ये सब याद करके एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई 

जिसकी झलक वीडयो के कैप्शन में देखन को मिली. 

शिल्पा ने क्लिप के साथ नोट लिखा, 'इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लगता है, 

पर दिल आपकी दुआओं से भरा है.' 

................................................................................................................

होटल के बाथरूम में बेहोश होकर गिरा फेमस एक्टर

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और टीवी एंकर राजेश केशव 

को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक्टर एक पब्लिक इवेंट

के दौरान एक होटल के बाथरूम में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें 

अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है

डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है

इस खबर ने एक्टर के फैंस को हैरान और निराश कर दिया है

................................................................................................................

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल अब लोगों के निशाने पर आने लगी

हाल ये है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल 

को ओवर एक्टिंग की दुकान तक बोलना शुरू कर दिया है

तान्या मित्तल ने घर में मौजूद लोगों से पंगा लेना शुरू कर दिया है

शो में तान्या मित्तल ने दावा किया घर में लोग उनको बॉस कहना पसंद करते हैं

तान्या मित्तल ने कहा औरतों को समाज में आसानी से सम्मान नहीं मिलता

मैं भी इज्जत पाने के लिए 50 साल का इंतजार नहीं कर सकती

इस तरह के बयान देने की वजह से तान्या मित्तल के पीछे लोग पड़ गए हैं

................................................................................................................

'बागी 4' का गाना 'अकेली लैला' हुआ रिलीज

एक्ट्रेस सोनम बाजवा का कातिलाना अंदाज देख हो जाएंगे दीवाने!

गाने में एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने जबरदस्त डांस मूव्स दिए हैं

सोनम बाजवा के डांस और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है

................................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़