सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी ‘द ब्रॉलर’, ‘अज्जी’ और ‘एस दुर्गा’

Brawler Ajji to screen at Singapore Film Festival

दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्लेटफॉर्म और सिंगापुर मीडिया फेस्टिवल का हिस्सा एसजीआईएफएफ ने 112 फिल्मों और 42 देशों की अपनी पूरी सूची की घोषणा की है।

सिंगापुर। तीन भारतीय फिल्मों ‘‘द ब्रॉलर’’, ‘‘अज्जी’’ और ‘‘एस दुर्गा’’ को 28वें सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्लेटफॉर्म और सिंगापुर मीडिया फेस्टिवल का हिस्सा एसजीआईएफएफ ने 112 फिल्मों और 42 देशों की अपनी पूरी सूची की घोषणा की है। अनुराग कश्यप के निर्देशन वाली ‘‘द ब्रॉलर’’ (मुक्काबाज) उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज श्रवण सिंह की कहानी है जिसे ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है।

चीजें तब बिगड़ जाती है जब वह मुक्केबाज संघ के प्रमुख और नेता-गैंगस्टर भगवान दास (जिम्मी शेरगिल) को मारता है। फिल्म में भारत में गहरी जड़ें जमा चुकी जाति व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है।

देवाशीष मखीजा के निर्देशन वाली ‘‘अज्जी’’ क्लासिक परिकथा है। यह नौ साल की बच्ची की कहानी पर केंद्रित है जिसका बलात्कार के बाद समाज उसके साथ न्याय नहीं करता। तीसरी फिल्म ‘‘एस दुर्गा’’ सायको-थ्रिलर है जिसका निर्देशन स्वतंत्र मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन ने किया है। यह महोत्सव 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़