Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर इंटीमेट सीन्स पर सेंसर ने चलाई कैंची, कुछ सीन पर जताया ऑब्जेक्शन

 Kriti Sanon
Kriti Sanon Instagram
रेनू तिवारी । Feb 8 2024 1:14PM

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव का भी सुझाव दिया है। इनमें अंतरंग दृश्यों को कम करना भी शामिल है।

कृति सेनन और शाहिद कपूर की स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एआई तकनीक को प्रदर्शित करने वाली फिल्म है जिसमें शाहिद और कृति मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिलीज से पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A सर्टिफिकेशन मिला था। हालांकि, सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलावों का भी सुझाव दिया है, जिसमें कुछ अंतरंग दृश्यों को कम करना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Netflix ने रवि किशन-स्टारर कोर्टरूम ड्रामा Maamla Legal Hai के प्रीमियर की तारीख तय की, जानें कब होगी रिलीज

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के निर्माता अंतरंग दृश्यों में करेंगे कटौती

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कुछ अंतरंग दृश्यों को काटने का सुझाव दिया है। बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक, फिल्म से 25 फीसदी तक इंटीमेट सीन हटाने होंगे. पहले तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में 36 सेकेंड का इंटीमेट सीन था जिसे अब घटाकर 27 सेकेंड कर दिया गया है।


कुछ शब्द को बदलने का सुझाव

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के दूसरे भाग में 'दारू' (शराब) शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 'ड्रिंक' शब्द से बदलने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा सीबीएफसी ने निर्माताओं से बड़े फॉन्ट में हिंदी में धूम्रपान विरोधी संदेश लिखने को भी कहा है। इन सभी बदलावों के बाद बोर्ड ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को U/A सर्टिफिकेशन दे दिया है।

इसे भी पढ़ें: Bastar: The Naxal Story Teaser | 'बस्तर' में अदा शर्मा ने नक्सलियों और 'वामपंथी उदारवादियों' के खिलाफ छेड़ी जंग

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रन टाइम

सीबीएफसी के तमाम कट्स और बदलावों के बाद अब शाहिद-कृति स्टारर इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड हो गया है। अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। शाहिद कपूर इतने लंबे समय के बाद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आने वाले हैं, जबकि कृति सेनन एआई रोबोट की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़