Krishna Mukherjee Wedding | समंदर किनारे चिराग बाटलीवाला की हुईं कृष्णा मुखर्जी, अग्नि के सामने लिए सात फेरे

Krishna Mukherjee
Krishna Mukherjee Instagram
रेनू तिवारी । Mar 14 2023 3:17PM

टीवी अभिनेत्री और ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी ने अपने जीवन के प्यार चिराग बाटलीवाला से गोवा में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली। समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि और डूबते सूरज के साथ, कृष्ण एक बंगाली दुल्हन बनीं और दोनों ने आग्नि के सामने सात फेरे हुए और जिंदगीभर साथ निभाने की कसमें खायी।

टीवी अभिनेत्री और ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी ने अपने जीवन के प्यार चिराग बाटलीवाला से गोवा में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली। समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि और डूबते सूरज के साथ, कृष्ण एक बंगाली दुल्हन बनीं और दोनों ने आग्नि के सामने सात फेरे हुए और जिंदगीभर साथ निभाने की कसमें खायी। समारोहों के लिए उद्योग से कृष्णा के करीबी दोस्त एली गोनी, शिरीन मिर्जा, करण पटेल, अनीता हसनंदानी, अदिति भाटिया-अर्जित तनेजा और अन्य शामिल थे। टीवी एक्ट्रेस ने पारंपरिक लाल और सफेद लहंगा पहना था और बंगाली दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar on Urdu Language | जावेद अख्तर ने उर्दू को बताया हिंदुस्तान की अपनी भाषा, कहा- पाकिस्तान भी भारत के अंदर से ही निकला है

पिछले साल कृष्णा और चिराग ने पहाडिय़ों सफेद सगाई की थी। इस साल की शुरुआत में टीवी एक्ट्रेस ने थाईलैंड में अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट एन्जॉय किया और इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए। कुछ दिनों पहले कृष्णा ने चिराग के प्रपोजल की तस्वीरें भी शेयर की थीं और लिखा था, 'सपने सच होते हैं। समुद्र में मेरा सोलमेट मिला और उसने मुझे समुद्र में एक याच पर प्रपोज किया.. मेरे लिए इसे इतना खास बनाने के लिए चिक्की को धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में डबल कॉमेडी का तड़का लगा, संजय दत्त की हुई फिल्म में एंट्री, गैंगस्टर की निभाएंगे भूमिका

कृष्णा मुखर्जी टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। ये है मोहब्बतें, शुभ शगुन, नागिन, ये है आशिकी और अन्य शो में काम कर चुकी हैं।

यहां देखें कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की शादी की पहली तस्वीरें- 

All the updates here:

अन्य न्यूज़