‘केदारनाथ’ फिल्म पर आपत्तियों की समीक्षा के लिये समिति गठित

committee-to-review-objections-to-kedarnath-film
[email protected] । Dec 6 2018 5:46PM

उत्तराखंड सरकार ने 2013 में केदारनाथ में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की त्रासदी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ''केदारनाथ'' पर उठ रही हैं।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 2013 में केदारनाथ में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की त्रासदी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' पर उठ रही हैं। आपत्तियों की समीक्षा करने के लिये पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म कल सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समिति में गृह सचिव नितेश झा, सूचना सचिव दिलीप जावलकर तथा पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी बतौर सदस्य शामिल हैं। यह समिति 'केदारनाथ' को लेकर उठ रही आपत्तियों के संदर्भ में फिल्म का परीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर उत्तराखंड में फिल्म के प्रदर्शन के संबंध में समुचित निर्णय लिया जायेगा।

इस फिल्म को लेकर केदारनाथ क्षेत्र के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं जिनका आरोप है कि इसमें एक हिंदु श्रद्धालु और एक मुस्लिम पोर्टर के बीच की प्रेम कहानी दिखायी गयी है जो लव जिहाद को बढावा देगी। 

इस बीच, 'केदारनाथ' फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दायर याचिका को नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आज खारिज कर दिया। याचिका में फिल्म को हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए उसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। 


यह भी पढ़ें- अमेरिकन वेब साइट का खुलासा, प्रियंका ने कि है निक से जबरदस्ती शादी!

याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति रमेश खुल्बे की खंडपीठ ने कहा कि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' की रिलीज के समय इसी तरह के विवाद ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।

यह भी पढ़ें- अर्जुन और मलाइका की Love Story मे सलनाम खान क्यों बने Villain

अदालत ने याचिकाकर्ता को फिल्म को लेकर अपनी आपत्तियों के साथ रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली एक उच्चधिकार प्राप्त समिति के पास जाने की भी सलाह दी। अदालत ने इस संबंध में उचित निर्णय लेने का अधिकार रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पर छोड़ते हुए कहा कि वह क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के अनुसार अपने विवेक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील को भी सलाह दी कि अगर उनकी इच्छा नहीं है तो इस फिल्म को न देखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़