सलमान खान से जुड़े मामले में आज फैसला सुनायेगी अदालत

[email protected] । Jan 18 2017 10:38AM

अदालत अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनायेगी। अभिनेता के खिलाफ दर्ज चार मामलों से यह एक है। खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे।

जोधपुर। अदालत अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनायेगी। अभिनेता के खिलाफ दर्ज चार मामलों से यह एक है। खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे। वे बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे। 

इस मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गयी थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़