भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की फ़िल्में

dharmendra-and-rajesh-khanna-s-films-to-be-shown-at-the-indian-international-film-festival
[email protected] । Nov 13 2019 5:58PM

इस सेक्शन में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में सत्यजीत रे, सिद्धार्थ, एन लक्ष्मीनारायण और के एस सेतुमाधवन की फ़िल्में शामिल हैं। आईएफएफआई का 50वां संस्करण गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान इसमें 76 देशों की दो सौ से अधिक फिल्में दिखाई जाएँगी।

मुंबई। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के ‘गोल्डन लाइनिंग इंडियन फिल्म्स’ सेक्शन में हृषिकेश मुखर्जी की ‘सत्यकाम’ और शक्ति सामंत की ‘आराधना’ प्रदर्शित की जाएंगी। धर्मेंद्र, संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर अभिनीत ‘सत्यकाम’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। ‘आराधना’ साठ के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसमें राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर ने अभिनय किया था। 

इसे भी पढ़ें: वाणी कपूर ने अपने ब्लाउज पर लिखा श्री राम का नाम, सोशल मीडिया पर वायरल

इस सेक्शन में ओड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, असमी और मलयालम भाषाओं की फ़िल्में दिखाई जाएँगी। इस सेक्शन में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में सत्यजीत रे, सिद्धार्थ, एन लक्ष्मीनारायण और के एस सेतुमाधवन की फ़िल्में शामिल हैं। आईएफएफआई का 50वां संस्करण गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान इसमें 76 देशों की दो सौ से अधिक फिल्में दिखाई जाएँगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़