भूख मिटाने के लिए धर्मेंद्र ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गए थे अस्पताल

Dharmendra

संघर्ष के दिनों में एक बार धर्मेंद्र रात को अपने घर पहुंचे पर ना तो उनके पास पैसे थे और ना ही कुछ खाने के लिए था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस होटल में उनका उधार खाता चलता था उसने भी खाना देने से इनकार कर दिया था।

70 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से हमेशा ही लोगों का दिल जीता। बॉलीवुड में धर्मेंद्र ने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। वह जब स्टार बन गए तो बॉलीवुड में उन्हें ही-मैन के नाम से जाना जाने लगा। धर्मेंद्र 70 के दशक के मोस्ट हैंडसम हीरो कहे जाते थे। लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना बहुत कठिन था। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब टैलेंट हंट जीतने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था। धर्मेंद्र उन दिनों पैसे की तंगी के कारण पूरा पूरा दिन बस एक बड़ा पाव खाकर गुजारा करते थे।

संघर्ष के दिनों में एक बार धर्मेंद्र रात को अपने घर पहुंचे पर ना तो उनके पास पैसे थे और ना ही कुछ खाने के लिए था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस होटल में उनका उधार खाता चलता था उसने भी खाना देने से इनकार कर दिया था। उस समय धर्मेंद्र का भूख की वजह से बुरा हाल था, तब धर्मेंद्र की नजर सामने पड़ी ईसबगोल की सीसी पर पड़ी और उन्होंने पूरी सीसी को पानी में मिलाकर पी लिया। धर्मेंद्र की हालत बहुत खराब हो गई, इत्तेफाक से धर्मेंद्र के एक दोस्त उनसे मिलने आए, वो धर्मेंद्र की हालत देखकर उन्हें अस्पताल ले गए। जब धर्मेंद्र के दोस्त ने डॉक्टर से पूछा इसे कौन सी दवाई देनी है डॉक्टर का जवाब था कि इसे दवाई नहीं भरपेट खाने की जरूरत है।

धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में ऐसे दिन भी देखे हैं, लेकिन वह हमेशा लड़ते रहे और उन्होंने कभी हालातों से हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे। अपनी इसी मेहनत के दम पर वह एक दिन हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। उन्होंने चुपके चुपके, शोले, धरमवीर, सीता और गीता, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई बेहतरीन फिल्में  इंडस्ट्री को दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़