दीया मिर्जा ने शादी के लिए शुभकामनाएं देने के वास्ते अपने प्रशंसकों का आभार जताया

Dia Mirza

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपनी शादी के एक दिन बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और उन्हें और उनके पति को शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसकों का आभार जताया। दीया और उद्योगपति वैभव रेखी सोमवार को बांद्रा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे।

मुम्बई। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपनी शादी के एक दिन बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और उन्हें और उनके पति को शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसकों का आभार जताया। दीया और उद्योगपति वैभव रेखी सोमवार को बांद्रा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगाम लगाने के लिए तैयार केंद्र सरकार, आएंगे नये नियम

‘रहना है तेरे दिल में’, ‘संजू’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अदाकारा ने लिखा, ‘‘आपके और अपने परिवार के साथ इस शानदार एहसास और खुशी के पल को साझा कर रही हूं।’’

इसे भी पढ़ें: लाल बनारसी साड़ी संग लगाया माथे पर टीका, दूसरी बार दुल्हन बनीं दीया मिर्जा

उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को उनके जीवन साथी मिल जाएं, हर दिल प्यार से भरा हो और प्यार का जादू हमारे चारों ओर फैला रहे।’’ मिर्जा ने इससे पहले फिल्म निर्माता साहिल संघा से विवाह किया था। दोनों 11 वर्ष बाद 2019 में अलग हो गए थे। खबरों के अनुसार वैभव रेखी की पहली पत्नी योग प्रशिक्षक सुनैना रेखी थीं। दोनों की एक बेटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़