रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे निर्देशक राम गोपाल वर्मा, कहा- औरत को डायन बनाता है समाज
रामगोपाल वर्मा ने रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए कहा कि अभी रिया पर किसी भी तरह का कोई आरोप साबित नहीं हुआ है लेकिन हर जगह रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार मान लिया गया हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिनअब तक सुशांत की मौत का कारण नहीं पता चला। लंबे वक्त तक सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड के नेपोटिस्म को माना गया। मुंबई पुलिस उसके इर्द-गिर्द लोगों से पूछताछ करती रही। मौत के 45 दिन बाद सुशांत का परिवार सामने आया और परिवार ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया। सुशांत के पिता ने एफआईआर में लिखा कि रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया। सुशांत के पैसों के साथ हेराफेरी की है।
इसे भी पढ़ें: सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू, रिया समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लागातर रिया चक्रवर्ती को ट्रोल किया जा रहा है। हर तरफ सुशांत की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को माना जा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा रिया चक्रवर्ती की सपोर्ट में खड़े होते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों सिद्धार्थ पिठानी पर अटकी है सीबीआई की सुई? सुशांत मामले में छठे दिन भी हुई पूछताछ
रामगोपाल वर्मा ने रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए कहा कि अभी रिया पर किसी भी तरह का कोई आरोप साबित नहीं हुआ है लेकिन हर जगह रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार मान लिया गया हैं। सुशांत की मौत मामले में मैं देखकर हैरान हूं कि पूरा दिन जस्टिस-जस्टिस किया जा रहा है। हर तरफ रिया चक्रवर्ती की आलोचना हो रही है। आरोप किसी ने भी लगाए हो परिवार या पुलिस सबूत होना चाहिए।
निर्देशक ने आगे कहा कि सुशांत के केस में रिया चक्रवर्ती दोषी है या नहीं किसी को नहीं फर्क पड़ता लेकिन सोशल मीडिया उठाकर देखों तो ये साफ दिखाई पड़ा है कि चारों ओर लोगों ने रिया को दोषी मान लिया है और लगातार उसकी आलोचना कर रहे हैं। हमारे समाज की यही समस्या है कि महिला को डायन मान लिया जाता है। फिर उसका शिकार किया जाता है और उसे मार दिया जाता है। उसमें और जो अभी रिया के साथ मीडिया कर रही है, उसमें कोई अंतर नहीं है। किसी भी शख्स के बारे में ठोस जानकारी के बगैर उसका इस तरह शिकार करना असंवेदनशील है।'
अन्य न्यूज़