- |
- |
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का आज 72वां जन्मदिन, बेटियों ने किया खास अंदाज में विश
- रेनू तिवारी
- अक्टूबर 16, 2020 15:52
- Like

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज (16 अक्टूबर 2020) को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। मां के जन्मदिन पर हेमा मालिनी की बेटी बेटी ईशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज (16 अक्टूबर 2020) को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। मां के जन्मदिन पर हेमा मालिनी की बेटी बेटी ईशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है। ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में ईशा देओल अपनी मां के साथ एक सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। दोनों ने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने शुरू की अपनी एक्शन फिल्म की तैयारी, शेयर किया ये धाकड़ वीडियो
हेमा मालिनी के जन्मदिन पर ईशा ने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ एक शानदार कैप्शन अपनी मां के लिए लिखा। उन्होंने लिखा “जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। भगवान करे कि आप खुश और स्वस्थ रहें। लव यू मेरी सुपर महिला, मेरी टिंकरबेल ... मेरी खूबसूरत माँ! @Dreamgirlhemamalini। अभिषेक बच्चन, दिया मिर्ज़ा, शीबा आकाशदीप साबिर और कई अन्य प्रशंसकों ने अभिनेत्री के स्वस्थ और खुशहाल वर्ष की कामना की। अभिषेक बच्चन की टिप्पणी, "हेमा चाची को जन्मदिन मुबारक"। A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने भी उनके जन्मदिन पर कुछ अनमोल तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अहाना अपनी मां के गले लगी हुई है। एक पुरानी तस्वीर को भी अहाना ने शेयर किया हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि “मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरे मम्मा बीयर आप बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। आपका दिन शुभ हो। अहाना द्वारा साझा की गई तस्वीरों में से एक तिकड़ी जोड़ी (हेमा मालिनी, ईशा और अहाना) नजर आ रही हैं। A post shared by 🌀Ahana Deol Vohra (@a_tribe) on अब तक हेमा मालिनी 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सपनो के सौदागर से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने शोले, सीता और गीता, जॉनी मेरा नाम, सत्ते पे सत्ता, क्रांति, प्रेम नगर सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। हेमा मालिनी एक पेशेवर भरतनाट्यम डांसर हैं, जिन्होंने दुनिया भर में कई शो में प्रदर्शन किया है। यह भी देखें- बैडमिंटन, एक्टिंग और अब ड्रग्स कनेक्शन! जानिए दीपिका पादुकोण का सफर णतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कृत्य का यह कह कर बचाव किया कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था। चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कृत्य का यह कह कर बचाव किया कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था।
‘निशान साहिब’ सिख धर्म का प्रतीक है और इस झंडे को सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगाया जाता है।
सिद्धू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में दावा किया कि वह कोई योजनाबद्ध कदम नहीं था और उन्हें कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए जैसा कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा है।
सिद्धू ने कहा, ‘‘नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, हमने ‘निशान साहिब’ और किसान झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया।’’
उन्होंने निशान साहिब की ओर इशारा करते हुए कहा कि झंडा देश की ‘‘विविधता में एकता’’ का प्रतिनिधित्व करता है।
निशान साहिब सिख धर्म का एक प्रतीक है जो सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगा देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि लालकिले पर ध्वज-स्तंभ से राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया गया और किसी ने भी देश की एकता और अखंडता पर सवाल नहीं उठाया।
विभिन्न दलों के नेताओं ने लाल किले पर हिंसा की घटना की निंदा की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने घटना का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि वह शुरुआत से ही किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं कर सकते।
पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन से जुड़े सिद्धू ने कहा कि जब लोगों के वास्तविक अधिकारों को नजरअंदाज किया जाता है तो इस तरह के एक जन आंदोलन में ‘‘गुस्सा भड़क उठता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति में, वह गुस्सा भड़क गया।’’
सिद्धू अभिनेता सनी देओल के सहयोगी थे जब अभिनेता ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा सांसद ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी।
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में से एक एवं स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि ‘‘हमने सिद्धू को शुरू से ही अपने प्रदर्शन से दूर कर दिया था। अभिनेता ने 72वें गणतंत्र दिवस के उत्सव के मौके पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा सोशल मीडिया पर की। 48 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म की तारीख की घोषणा करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है। मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम ने मंगलवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ देश के सिनेमाघरों में 14 मई 2021 को प्रदर्शित होगी। टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट इस फिल्म के निर्माता हैं। वहीं इसका निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। यह फिल्म इसी नाम से 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है और इसमें अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार भी काम कर रही हैं। अभिनेता ने 72वें गणतंत्र दिवस के उत्सव के मौके पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा सोशल मीडिया पर की। 48 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म की तारीख की घोषणा करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है और इसमें वह सफेद कुर्ता-पजामा और पगड़ी पहने तथा हाथों में तिरंगा झंडा थामे नजर आए हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘तन मन धन से बढ़कर जन गण मन! टीम सत्यमेव जयते की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। आप सभी से 14 मई 2021 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’’ इसी तिथि पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी रिलीज हो रही है। TANN MANN DHANN, se Badhkar JANN GANN MANN! फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म में दुष्ट सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी, उनकी पत्नी को राजपूत रानी पद्मावती की भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने तीन साल पहले 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर अपनी सबसे यादगार फिल्म पद्मावत बनाई थी। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन फिल्म जब रिलीज हुई तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये सुपरहित फिल्मों ममेें से एक थी इसलिए फिल्म के तीन साल पूरे होने का दोनों सितारे जश्न मना रहे हैं। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म में दुष्ट सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी, उनकी पत्नी को राजपूत रानी पद्मावती की भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थी। आज पद्मावत की रिलीज के तीन साल बाद, रणवीर और दीपिका ने पद्मावत की शूटिंग के दौरान अपने आखिरी दिनों से खुद के विशेष वीडियो साझा किए। वीडियो में, वे फिल्म के लिए अपनी साल भर की तैयारियों के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं वे कहते है उन्होंने अपना सारा खून और पसीना फिल्म में डाल दिया है। उन्होंने निर्देशक और चालक दल को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। पद्मावत की रिलीज के तीन साल पूरे होने के मौके पर रणवीर सिंह ने फिल्म के सेट पर अपने आखिरी दिन का एक दृश्य वीडियो साझा किया। वीडियो में, एक भावुक रणवीर इस बारे में बात करते हुए दिखाई देता है कि उन्होंने खिलजी की भूमिका के लिए कैसे तैयारी की। वह यह भी कहते हैं कि कैसे उन्होंने अपना सारा खून और पसीना फिल्म में डाला और चाहा कि लोग इसे पसंद करें। अभिनेता ने संजय लीला भंसाली को भी इस तरह के कठिन भाग को निभाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा- तिरंगे को नहीं हटाया, वह एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन’ था
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! झारखंड में नौ लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ होगा
इसे भी पढ़ें: किसानों की ट्रैक्टर रैली में की गयी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सात प्राथमिकी दर्ज की
Related Topics
Farmer Protest Farmer Tractor Rally Farmers Protest In Delhi Farmer Protest Today Farmers Republic Day Tractor Rally Farm Bill Farm Laws Delhi Farmers Protest Republic Day 2021 Farmer Tractor Rally On Republic Day Tractor Rally Farmers Protest On Republic Day Farmers Protest Live Updates Farmer Tractor Rally Live Updates Farmers Rally On Republic Day Farmers Tractor Rally Today Live Farmers Protest News Farmers Rally Latest News Farmer Tractor Rally News Farmer Protest Latest News Kisan Andolan गणतंत्र दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम ने फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की रिलीज डेट का किया खुलासा
इसे भी पढ़ें: नताशा दलाल के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे वरुण धवन, देखिए शादी की तस्वीरें
The team of #SatyamevaJayate2 wishes everyone a Happy Republic Day!
See you in cinemas this EID on 14th May 2021 pic.twitter.com/iFSMq9qMrSरणवीर- दीपिका की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत' के पूरे हुए तीन साल, दोनों ने शेयर किया वीडियो
इसे भी पढ़ें: मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म
इसे भी पढ़ें: जीवनसाथी बनने से पहले वरुण धवन और नताशा दलाल ने की बैचलर पार्टी, पढ़ें शादी से जुड़ी हर जानकारी
Related Topics
Ranveer Singh Ranveer Singh films Ranveer Singh wife Ranveer Singh pics Ranveer Singh relationships Ranveer Singh wedding deepika padukone deepika padukone husband deepika padukone films deepika padukone pics deepika padukone relationships deepika padukone films padmaavat padmaavat release date three years of padmaavat
लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
सब्सक्राइब न्यूज़लेटर