फ़िल्म मुग़ल-ए-आजम के बाद अब देखिए रोमियो-जूलियट, जानें कब और कहां होगा प्रीमियर

feroze-abbas-is-bringing-the-hindi-version-of-romeo-juliet
[email protected] । Nov 15 2019 5:44PM

ग्रामीण पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस नाटक को खान ने “रौनक और जस्सी” नाम दिया है। इस संगीतमय नाटक का 28 नवंबर को मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में प्रीमियर होगा।

नयी दिल्ली। फिरोज अब्बास खान ने 2016 में के. आसिफ की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म “मुग़ल-ए-आजम” पर नाट्य मंचन करने का फैसला किया। कई लोगों ने उनके इस फैसले पर संदेह कर कहा कि यह सफल नहीं होगा। तीन साल और 180 अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति के बाद इस नाटक ने भारतीय थियेटर जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। अब निर्देशक फिरोज अब्बास अपनी अगली प्रस्तुति शेक्सपियर के “रोमियो और जूलियट” का देसी रुपांतरण लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ''पृथ्वीराज'' की शुरूआत से पहले अक्षय कुमार ने मानुषी के साथ किया हवन, देखें वीडियो

ग्रामीण पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस नाटक को खान ने “रौनक और जस्सी” नाम दिया है। इस संगीतमय नाटक का 28 नवंबर को मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में प्रीमियर होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़