पंजाबी तड़के के साथ रिलीज हुआ दमदार ट्रेलर, इस बार हैप्पी चीन भाग जाएगी
अभय देओल और डायना पेंटी की जोड़ी फिल्म ''हैप्पी भाग जाएगी'' में नजर आयी थी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमान किया था फिल्म का कॉमसेप्ट भी लोगों को खूब पसंद आया था
अभय देओल और डायना पेंटी की जोड़ी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में नजर आयी थी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमान किया था फिल्म का कॉमसेप्ट भी लोगों को खूब पसंद आया था और अब आनंद एल राय के डारेक्शन में बनी 'हैप्पी भाग जाएगी' का प्रीक्वल भी बन कर तैयार है। और आज फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डायना पेंटी की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की नई एंट्री हुई हैं, जो हैप्पी के किरदार में मदमस्त नजर आ रही हैं। डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में हैं। ट्रेलर मौज-मस्ती और ढेर सारे कन्फ्यूजन से भरा हुआ है। ट्रेलर को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म को इस बार चीन में शूट किया गया है। फिल्म में पंजाबी तड़का भी लगाया गया है और पिछली फिल्म की तरह भी आपको जिमी शेरगिल का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलने वाला है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
Lo aa gayi nayi wali Happy aur ye bhi bhag rahi hai! 👭#HappyPhirrBhagJayegi Official Trailer out exclusively on #ErosNow - https://t.co/rXGIcYL7BD#ErosNow | @sonakshisinha | @DianaPenty | @jimmysheirgill | @alifazal9 | pic.twitter.com/E4aSMvYHAx
— Eros Now (@ErosNow) July 25, 2018
इस फिल्म के लिए काफी समय से सोनाक्षी सिन्हा मेहनत कर रही थी और उनका सपना था कि वो एक आनंद एल राय के साथ काम करें। सोनाक्षी ने कहा था कि ये फिल्म उन्होने इसलिए की है क्योंकि इसमें आनंद एल राय है।
आनंद एल. राय की इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में प्रीक्वल के स्टार्स अली फैजल, जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, मोमल शेख जैसे स्टार्स होंगे. इनके अलावा अपारशक्ति खुराना और जस्सी गिल भी अहम रोल निभाएंगे।
फिल्म के ट्रेलर में आप देंखेंगे की पहली वाली फिल्म की तरह जिमी शेरगिल अपनी होने वाली पत्नी डायना पेंटी को ढूंढ रहे रहे है और गलती से बार बार वो सोनाक्षी सिन्हा के पीछे पड़ जाते है क्योंकि उनका भी हैप्पी की नाम होता है। सोनाक्षी सिन्हा एक सीन में कहती हुई नजर आ रही है कि पंजाब के हर तीसरे घर में एक हरप्रीत मतलब हैप्पी मिल जाएगी तो क्या इसका मतलब आप सबको परेशान करोगे। ट्रेलर के कई सीन आपको देखकर काफी ज्यादा हंसी आने वाली है क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन दिखाया गया है जहां पर हैप्पी भाग जाती है
अन्य न्यूज़