Oscars के लिए फिल्म भेजना चाहते हैं 'Gadar 2' अनिल शर्मा, निर्देशक ने बॉलीवुड की राजतनीति पर साधा निशाना

Anil Sharma
ANI
रेनू तिवारी । Sep 1 2023 6:00PM

फिल्म निर्माता अनिल शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 को मिली सफलता और प्रशंसा से खुश हैं। लेकिन अगर यह फिल्म प्रतिष्ठित ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी।

फिल्म निर्माता अनिल शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 को मिली सफलता और प्रशंसा से खुश हैं। लेकिन अगर यह फिल्म प्रतिष्ठित ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Gadar 2 BO Collection | रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, पठान, ड्रीमगर्ल 2 और ओएमजी 2 के छूटे पसीने


गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजना चाहते हैं अनिल शर्मा

एक नए इंटरव्यू में Indianexpress.com से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, ''लोग मुझे बार-बार फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बुला रहे हैं। गदर: एक प्रेम कथा (2001) नहीं गयी, इसलिए मुझे नहीं पता कि गदर 2 कैसे जाएगी, लेकिन हम इस पर कायम हैं और चाहते हैं कि गदरह 2 ऑस्कर के लिए जाए। गदर 2 को जाना चाहिए; फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसकी हकदार थी। गदर 1947 के विभाजन पर आधारित थी, और हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से बताया। यह एक नई और मौलिक कहानी थी, और गदर 2 भी एक नई और मौलिक कहानी है।"

उसी वर्ष, आमिर खान की प्रशंसित लगान को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया। अनिल ने यह भी कहा कि हालांकि फिल्म ने दिलों को छू लिया है, फिर भी पुरस्कार मिलना अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: अब सकीना का किरदार कभी नहीं निभाएंगी Ameesha Patel, गदर 2 की सफलता के बीच एक्ट्रेस ने क्यों दिया ये बयान? जानें वजह

'हमें भी पुरस्कार चाहिए...'

अनिल ने अंत में कहा “हमने गदर 2 से लोगों के दिलों को छू लिया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी पुरस्कार चाहते हैं। लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं जानता था कि मुझे यह नहीं मिलेगा। मैंने सुना है कि इन चीजों में बहुत सारी लॉबिंग और पीआर शामिल है, और मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। मैंने कभी पुरस्कारों की पैरवी नहीं की।

गदर 2 में सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल भी अहम भूमिका में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़