India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में Ashish Chanchlani और Ranveer Allahbadia को नोटिस भेजा

Guwahati Police
Instagram
रेनू तिवारी । Feb 13 2025 3:17PM

गुवाहाटी पुलिस ने गुरुवार को मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को नोटिस भेजा, जो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के जजिंग पैनल का हिस्सा थे। उन्हें गुवाहाटी आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी को लेकर विवाद और बढ़ गया है, असम पुलिस ने अल्लाहबादिया और उनके साथी यूट्यूबर आशीष चंचलानी को नया समन जारी किया है। गुवाहाटी पुलिस ने गुरुवार को मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को नोटिस भेजा, जो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के जजिंग पैनल का हिस्सा थे। उन्हें गुवाहाटी आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। इंडिया टीवी के सूत्रों के मुताबिक, पैनल के दूसरे जजों को भी नोटिस भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: India's Got Latent | रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी, राखी सावंत समेत अन्य को महाराष्ट्र साइबर ने किया तलब

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद क्या है?

आज के युवाओं के बीच अपनी तीखी और आपत्तिजनक सामग्री के लिए मशहूर कॉमेडी रियलिटी सीरीज में अल्लाहबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता और सेक्स पर एक सवाल पूछा, जिसकी कई लोगों ने आलोचना की और जिसके चलते भाजपा के एक पदाधिकारी ने शो के निर्माताओं, जजों और प्रतिभागियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

समय रैना ने बुधवार को माफी मांगी

उनके ट्वीट में लिखा 'जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके। धन्यवाद। जबकि समय ने आज YouTube से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए हैं, विवादास्पद एपिसोड 10 फरवरी को ही हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant Controversy | मीका सिंह किसिंग स्कैंडल से लेकर इंडियाज गॉट लैटेंट तक, राखी सावंत की जिंदगी के 5 विवाद

रणवीर ने सोमवार को माफ़ी मांगने वाला वीडियो पोस्ट किया

समय रैना से पहले, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर माफ़ी मांगने वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने साफ़ किया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस तरह से उपयोग नहीं करना चाहते हैं। बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर YouTuber ने वीडियो में कहा कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। बस माफ़ी मांगने आया हूँ।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़