गाने ‘मखना’ से हनी सिंह आए मुसीबत में, पंजाब महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

honey-singh-came-from-trouble-with-songs-makkhana--punjab-women-s-commission-demanded-action

महिला पैनल की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव, पंजाब के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) को पत्र लिखा है, जिसमें गायक के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

चंडीगढ़। पंजाब राज्य महिला आयोग ने रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ हाल ही में एक गाने में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्‍या ऐसे तरक्‍की करेगा मुसलमान?

महिला पैनल की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव, पंजाब के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) को पत्र लिखा है, जिसमें गायक के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

इसे भी पढ़ें: फिल्मों को अलविदा कहने के जायरा वसीम के फैसले से गर्मायी बहस

गुलाटी ने कहा कि हमने पुलिस से गायक के खिलाफ उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है। महिला पैनल ने पुलिस से 12 जुलाई तक मामले में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़