ऋतिक रोशन को पसंद आई 'धुरंधर', तारीफ में कह दी यह बड़ी बात

Hrithik Roshan
ANI
अंकित सिंह । Dec 11 2025 11:05AM

सिनेमा के प्रति अपने पारखी नज़रिए के लिए मशहूर अभिनेता ऋतिक ने 'धुरंधर' देखने के बाद अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा कि मुझे सिनेमा से प्यार है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे अपने वश में कर लेते हैं, जब तक कि उनका सारा जज़्बा पर्दे पर न उतर जाए।

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है और पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर चुकी है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस जासूसी थ्रिलर को इसकी दिलचस्प कहानी और दमदार अभिनय के लिए फिल्म जगत के कई लोगों से सराहना मिल रही है। अब ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की संतुलित और विचारपूर्ण समीक्षा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है।

इसे भी पढ़ें: उम्र के फासले पर उठी थीं उंगलियां, Dhurandhar फेम Sara Arjun ने Mukesh Chhabra के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

सिनेमा के प्रति अपने पारखी नज़रिए के लिए मशहूर अभिनेता ऋतिक ने 'धुरंधर' देखने के बाद अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा कि मुझे सिनेमा से प्यार है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे अपने वश में कर लेते हैं, जब तक कि उनका सारा जज़्बा पर्दे पर न उतर जाए। 'धुरंधर' इसका एक उदाहरण है। मुझे इसकी कहानी कहने का अंदाज़ बहुत पसंद आया। यही तो सिनेमा है।

एक दुर्लभ और बेबाक बयान में ऋतिक ने यह भी स्वीकार किया कि भले ही वे फिल्म के राजनीतिक रुख से सहमत न हों, लेकिन वे इसकी सिनेमाई प्रतिभा को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा, “मैं इसकी राजनीति से असहमत हो सकता हूँ और एक विश्व नागरिक के रूप में फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारियों पर बहस कर सकता हूँ। फिर भी, सिनेमा के विद्यार्थी के रूप में इस फिल्म से मुझे जो कुछ सीखने को मिला और जो मुझे बहुत पसंद आया, उसे मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। अद्भुत।”

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar के दीवाने हुए Madhur Bhandarkar, रणवीर सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट की जमकर की तारीफ

उनकी समीक्षा प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है, जिन्होंने कलात्मक गुणों को वैचारिक मतभेदों से अलग रखने की उनकी तत्परता की सराहना की। ऋतिक की यह प्रतिक्रिया आदित्य धर की समकालीन जासूसी दुनिया में फिल्म 'वॉर 2' के साथ उनके सहयोग के कुछ ही समय बाद आई है। वहीं, 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी धुरंधर की प्रशंसा की है। एक विस्तृत टिप्पणी में उन्होंने लिखा, "धुरंधर नशा है। यह लंबे समय तक आपके साथ रहता है... यह हर विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है!... मैं इसे दोबारा देखने जाऊंगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़