कंगना के उभरने पर मैं गौरवान्वित हूं: आनंद एल राय

नयी दिल्ली। कंगना रानावत के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके आनंद एल राय का कहना है कि अभिनेत्री के रूप में उनकी प्रगति ने हमें गौरवान्ति किया है। अपनी दो बड़ी हिट फिल्मों ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु र्टिन्स’ में कंगना को निर्देशित करने वाले राय का कहना है कि मुश्किल सफर के बावजूद अभिनेत्री कंगना एक बहादुर इंसान के रूप में उभरी। राय ने बताया, ‘‘एक व्यक्ति के रूप में अपने जीवन में वह जिस तरह कामयाब रहीं, उसे लेकर मैं गौरवान्वित हूं। वह अपने पूरे जीवन में एक फाइटर रही हैं। उन्होंने काफी कुछ हासिल किया और उनका सफर आसान नहीं था.. यह मुश्किल था और अपनी प्रगति के लिए उन्होंने सब कुछ किया है और इसे खुबसूरती से किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच-छह साल में एक अभिनेत्री के रूप में उनकी प्रगति असाधारण है। मुझे नहीं लगता कि पिछले कुछ साल में किसी अन्य अभिनेत्री ने इस तरह की बुलंदी हासिल की है।’’ काम के अलावा, हाल के दिनों में सुपरस्टार रितिक रौशन के साथ अपनी कानूनी लड़ाई के कारण कांगना सुखिर्यों में रही हैं।
अन्य न्यूज़