मुझे डर लगता है जब समीक्षक मेरी फिल्मों पर अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं: सलमान खान

i-am-scared-when-critics-give-good-feedback-on-my-films-salman-khan
[email protected] । Jun 13 2019 6:09PM

सलमान खान ने कहा कि ‘‘मेरी फिल्मों की मान्यता बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई से होती है कि फिल्म लोगों को पसंद आयी या नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी (आलोचक) ने इसे इतने सारे तारे (रेटिंग) दिए या फिल्म का मजाक उड़ाया।’’

मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनके लिए किसी अच्छी फिल्म का प्रमाण पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर निर्भर करता है लेकिन जब समीक्षक उनकी फिल्मों की प्रशंसा करते हैं, तो उन्हें डर लगने लगता है। 2009 में आई ‘‘वांटेड’’, फिर उसके बाद ‘‘दबंग’’ के साथ अपने करियर में एक नये मुकाम को छुने वाले अभिनेता ने कहा कि लोगों की स्वीकृति ही उनके लिए अंतिम फैसला है। ‘‘मेरी फिल्मों की मान्यता बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई से होती है कि फिल्म लोगों को पसंद आयी या नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी (आलोचक) ने इसे इतने सारे तारे (रेटिंग) दिए या फिल्म का मजाक उड़ाया।’’

इसे भी पढ़ें: नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड हमेशा अपने दोस्तों के साथ सहज बने रहे...

सलमान ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह उनकी रोजी-रोटी है। अल्लाह उनसे खूश हों और उन्हें दो और रोटी दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर के अंदर जाएं और अपने जीवन को कुछ देर भूलकर पूरी तरह से फिल्म का आनंद लें।’’ पिछले हफ्ते ईद पर रिलीज हुई सलमान खान (53) की फिल्म ‘‘भारत’’ को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: 'सलमान जुरी मेंबर बने तो पक्का कटरीना को बेकार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड देंगे'

फिल्म में उनके अलावा जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी भी है। अभिनेता ने कहा कि यह उनके लिए ‘‘सबसे बढ़िया ईदी’’ है जो उनके प्रशंसकों ने उन्हें दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म वास्तव में अच्छा कर रही है और हर किसी के काम की सराहना की जा रही है...हर फिल्म की सफलता बहुत महत्वपूर्ण होती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़