मैं इतनी सफल हूं कि कहीं और करियर बनाने की जरूरत नहीं है: कंगना

i-am-so-successful-that-there-is-no-need-to-create-another-career-kangana
[email protected] । Aug 9 2018 6:33PM

कंगना रनौत राजनीति को लेकर भले अपना विचार रखती हों लेकिन अदाकारा का मानना है कि वह इसे करियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखतीं।

मुंबई। कंगना रनौत राजनीति को लेकर भले अपना विचार रखती हों लेकिन अदाकारा का मानना है कि वह इसे करियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखतीं। योगी सदगुरु के साथ कल शाम अपने संवाद के दौरान कंगना रनौत ने भीड़ के हाथों पीट-पीट कर हत्या सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या वह भविष्य में राजनीति से जुड़ना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति करियर नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि मेरे जैसा कोई अगर राजनीति से जुड़ना चाहे तो सबसे पहले उसे विलगाव हासिल करना होगा।’’ 

अदाकारा ने कहा, ‘‘अभी मैं (फिल्मों में) इतनी सफल हूं कि मैं कहीं और करियर नहीं बनाना चाहती हूं। लेकिन अगर मैं अपने देश की सेवा करना चाहूंगी तो कहीं किसी दूसरे क्षेत्र में निहित हितों के साथ ऐसा नहीं कर सकती। तब यह टकराव होगा। इसलिए अगर कोई राजनीति से जुड़ना चाहता है तो उन्हें जाना चाहिए लेकिन उन्हें एक तरह से त्याग करना होगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़