Kolkata Airport को बम से उड़ाने की धमकी, खोज अभियान में नहीं मिला संदिग्ध सामान

Kolkata airport
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया।

कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाए जाने का दावा किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल प्राप्त होने के बाद हवाई अड्डे पर खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बमों के फटने की धमकी वाला ईमेल झूठा निकला।

हवाई अड्डा सूत्रों के मुताबिक, मेल में कहा गया था कि मेल भेजने वाले की टीम ने रामेश्वरम कैफे में बम रखा था लेकिन कोलकाता हवाई अड्डे पर रखा गया बम उससे बड़ा है। मेल में यह भी कहा गया कि चार अन्य हवाई अड्डों पर भी बम लगाए गए हैं और सभी बम दोपहर 12.55 बजे फट जाएंगे। यह मेल शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे कोलकाता हवाई अड्डे के प्रबंधक को मिला।

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि धमकी एक अफवाह थी। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाई अड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। सागर ने कहा, हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की जांच में जुटे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़