'बूढ़ा हो गया हूं इस लिए Welcome 3 में नहीं लिया गया', फिल्म में कास्ट ना किए जाने पर छलका Nana Patekar का दर्द

Nana Patekar
ANI
रेनू तिवारी । Sep 13 2023 5:51PM

'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर के अलावा पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन भी हैं। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ नाना छह साल के अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर लगभग 6 साल से फिल्मों से दूर थे। अब एक बार फिर से बॉलीवुड में अफना कमबैक करने वाले हैं। नाना पाटेकर को आप एक बार फिर से जल्द ही सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। नाना पाटेकर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर जारी किया।

 

इसे भी पढ़ें: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के वेकेशन को लेकर पैपराजी ने पूछ लिया बेहद पर्सनल सवाल, भड़क गये एक्टर, सुना दी खरी-खोटी

 

'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर के अलावा पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन भी हैं। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ नाना छह साल के अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म कोरोना महामारी के दौरान वैज्ञानिकों के संघर्ष पर बनायी गयी है। कोरोना काल के दौरान घटिस सच्ची घटना को एक बार फिर से विवेक अग्निहोत्री बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं। फिल्म में नाना पाटेकर का अहम रोल है।

 

इसे भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से होगी अजय देवगन की भिड़ंत? Pushpa 2 से बॉक्स ऑफिस पर टरकाएगी Rohit Shetty की Singham Again

 

 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नाना पाटेकर से मीडिया ने फिल्म वेलकम 3 के बारे में भी सवाल किया। वेलकम की पिछली दोनों फिल्मों में नाना पाटेकर ने शानदार काम किया था लेकिन इस बार वह वेलकम 3 यानी (वेलकम टू द जंगल) का हिस्सा नहीं हैं। आखिर वह फिल्म में इस बार क्यों नहीं है। इस पर नाना पाटेकर ने फिल्म में न लिए जाने पर अपना दर्द बयां किया।

वेलकम 3 का हिस्सा न बनने पर बोले नाना

नाना पाटेकर ने मंगलवार को 'वेलकम' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग से अपनी अनुपस्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'अगर अभिनेता का इरादा अच्छा काम करने का है तो फिल्म उद्योग में भूमिकाओं की कोई कमी नहीं है।' वह कॉमेडी फ्रेंचाइजी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं, जिसमें 2007 की 'वेलकम' और 2015 की अगली फिल्म 'वेलकम बैक' शामिल है। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित दोनों फिल्मों में उन्होंने डॉन उदय शेट्टी की भूमिका निभाई।

तीसरे पार्ट में अक्षय वापसी कर रहे हैं, लेकिन अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बिना। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म "द वैक्सीन वॉर" के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, "मैं 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा नहीं हूं। क्योंकि शायद उन्हें ऐसा लगता है कि मैं बुढ़ा हो चुका हूं। इसलिए उन्होंने मुझे नहीं लिया।"

नाना पाटेकर ने आगे कहा कि विवेक अग्निहोत्री को नहीं लगता कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में ले लिया। यह बहुत आसान है। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो इंडस्ट्री आपके लिए कभी बंद नहीं होती। लोग आपके पास आते रहेंगे और आपको ऑफर करते रहेंगे।" यदि आप कड़ी मेहनत करते रहना चाहते हैं। यदि आप कोई भूमिका निभाना चाहते हैं तो आपको यह जानना होगा। आपको यह जानना होगा कि क्या आप काम करना चाहते हैं, काम कर सकते हैं, इसलिए मैं इसे (द वैक्सीन वॉर) अपने पहले और आखिरी मौके के रूप में लेता हूं।"

वेलकम 3 के बारे में

अहमद खान फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसमें अक्षय, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और दिशा जैसे कलाकार शामिल होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़