चाहती हूं, पूरे देश में मुझे कलाकार के तौर पर पसंद किया जाए: कियारा

i-want-to-be-liked-as-an-artist-all-over-the-country-kiara-advani
[email protected] । Jun 17 2019 4:16PM

कियारा ने कहा, ‘‘आजकल अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, भले ही वह अपनी भाषा की फिल्में हों या क्षेत्रीय सिनेमा में काम करना हो या वेब दुनिया का हिस्सा बनना हो।

मुंबई। अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्वयं को किसी माध्यम या भाषा तक सीमित नहीं रखना चाहतीं और उम्मीद करती हैं कि वह स्वयं को पूरे भारत की कलाकार के तौर पर स्थापित करने में कामयाब होंगी। ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में सफलता हासिल करने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री ने महेश बाबू (भारत अने नेनू) और राम चंद्र (विनय विधेया रामा) जैसे तेलुगू सितारों के साथ फिल्मों में काम किया है।

इसे भी पढ़ें: हमें अपने देश पर आंख मूंदकर गर्व नहीं करना चाहिए: आयुष्मान

कियारा ने कहा, ‘‘आजकल अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, भले ही वह अपनी भाषा की फिल्में हों या क्षेत्रीय सिनेमा में काम करना हो या वेब दुनिया का हिस्सा बनना हो। भाषा अब कोई सीमा नहीं है। मैं चाहती हूं कि मुझे पूरे भारत की कलाकार के तौर पर जाना जाए।’’ अभिनेत्री ने कहा कि सफलता के बाद वह बहुत सावधानी से अपना काम चुन रही हैं।

इसे भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बाद भी अमिताभ बच्चन के लिये अपना प्यार नहीं छिपा पाईं रेखा!

कियारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप इंतजार नहीं करते रह सकते। आपको संयम रखना होगा लेकिन साथ ही आपको सही प्रस्ताव चुनने होंगे क्योंकि यदि आप अच्छा काम करना नहीं चुनते हैं तो कोई और चुन लेगा।’’ कियारा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आएंगी।

यहां भी देखें- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़