इम्तियाज या जोया पेशकश करते हैं तो सोचूंगा नहीं: नीरज

[email protected] । May 14 2016 5:31PM

अभिनेता नीरज ने ज्यादातर छोटी स्वतंत्र फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका कहना है कि कमर्शियल फिल्मों में काम करने को लेकर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है बशर्ते इसके निर्देशक फिल्मकार इम्तियाज और जोया अख्तर जैसे हों।

मुंबई। अभिनेता नीरज काबी ने ज्यादातर छोटी स्वतंत्र फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका कहना है कि कमर्शियल फिल्मों में काम करने को लेकर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है बशर्ते इसके निर्देशक फिल्मकार इम्तियाज अली और जोया अख्तर जैसे हों। नीरज पिछली बार इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘तलवार’ में दिखे थे। उन्होंने कहा कि उनकी दिलचस्पी ठोस सामग्री आधारित फिल्म को चुनने में है चाहे वह छोटे बजट की फिल्म हो या बड़े बजट की।

नीरज ने कहा, ''मैं व्यावसायिक सिनेमा करने के खिलाफ नहीं हूं। मैं शैफाली शाह के साथ एक प्रेम कथा की शूटिंग कर रहा हूं। यह कोई अनूठी फिल्म नहीं है मगर इसकी सामग्री बहुत मजबूत है। अगर मुझे इम्तियाज अली या जोया अख्तर की तरफ से उनकी फिल्म में काम करने के लिए बुलाया जाता है तो में दोबारा नहीं सोचूंगा।’’ अभिनेता ने कहा, ''मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं और मेरे ख्याल से उनमें एक अभिनेता के लिए प्रदर्शन करने के लिए काफी जगह है, बशर्ते, सामग्री मजबूत और भूमिका अर्थपूर्ण हो।’'

All the updates here:

अन्य न्यूज़