Indian Idol 3 विनर और Paatal Lok 2 एक्टर Prashant Tamang नहीं रहे, 45 की उम्र में Heart Attack से निधन

 Prashant Tamang
प्रतिरूप फोटो
Instagram

इंडियन आइडल 3 के विजेता और 'पाताल लोक' फेम सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। दिल्ली में अपने घर पर उन्हें स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया; वह सलमान खान की फिल्म पर भी काम कर रहे थे।

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और पाताल लोक 2 में काम कर चुके एक्टर और सिंगर प्रशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्रशांत तमांग का रविवार को नई दिल्ली में अपने घर पर निधन हो गया। सिंगर की उम्र 45 साल है और खबरों के मुताबिक उन्हें स्ट्रोक आया था। प्रशांत की डेथ खबर फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घटानी ने कंफर्म की है। गौरतलब है कि प्रशांत सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग में कमाल कर रहे थे। उन्होंने जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में विलेन बने देखा गया था। कहा जा रहा है कि प्रशांत सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे थे।

नहीं रहे प्रशांत तमांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत की उम्र 45 साल थी, आज सुबह दिल्ली वाले घर पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया। तबीयत बिगड़ने पर एक्टर को द्वारका के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक एक्टर अरुणाचल प्रदेश में परफॉरमेंस के बाद लौटे थे। उन्हें हेल्थ से जु़ड़ी भी कोई समस्या नहीं थी।

दार्जिलिंग बीजेपी सांसद ने जताया दुख

प्रशांत के अचानक निधन पर शोक जताते हुए, दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्टा ने कहा कि तमांग की मौत से गोरखा समुदाय और कला और संगीत की दुनिया सदमे में है। उन्होंने कहा कि 2007 में तमांग की इंडियन आइडल जीत पूरे देश के गोरखाओं के लिए बहुत गर्व का पल था और इससे नेपाली संगीत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। बिस्ता ने आगे कहा कि रियलिटी शो में तमांग की यात्रा ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों, तराई, डुआर्स, सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट में एकता की एक अनोखी भावना पैदा की, साथ ही दुनिया भर के गोरखाओं के साथ भी जुड़ाव महसूस हुआ। उन्होंने यह भी याद किया कि जब तमांग ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, तब वह पश्चिम बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहे थे।

फिल्मों में गाए गाने

प्रशांत ने नेपाल के रहने वाले थे लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए पॉपुलर गाने गाए। फिल्म गोरखा पलटन में एक्टर का गाना है। इसके अलावा प्रशांत एक्टिंग भी करते थे। इंडियन आइडल जीतने के बाद, तमांग ने अपना पहला एल्बम धन्यवाद रिलीज़ किया और विदेशों में बड़े पैमाने पर परफ़ॉर्म किया, जिससे वह एक प्लेबैक सिंगर और लाइव परफ़ॉर्मर दोनों के तौर पर मशहूर हो गए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़