सायना को बड़े पर्दे पर पेश करना एक बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर

It is a big responsibility to present Saina on the big screen: Shraddha Kapoor
[email protected] । Sep 17 2017 3:25PM

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल का किरदार निभाने को तैयार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है।

मुंबई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल का किरदार निभाने को तैयार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है। श्रद्धा ने से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनका करियर तमाम उतार चढ़ावों से भरा था, विशेषकर जिस तरह उन्होंने चोट से उबरने के बाद वापसी की, वह बेहद शानदार एवं प्रेरित करने वाला था।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर पूरी तरह उतारा जाए यह सुनिश्चित करना हम सभी के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। यह एक कठिन और चुनौतीपूर्ण काम है।’’ श्रद्धा इन दिनों 27 वर्षीय लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना की बायोपिक की तैयारियों में मसरूफ हैं और अभिनेत्री का कहना है कि वह बैडमिंटन खेलने का आनंद उठा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जब खेलना शुरू किया तो मुझे खेल से प्यार हो गया। मैं जिन दिनों बैडमिंटन का अभ्यास करती हूं, मेरा दिन एकदम अलग होता है और जब मैं नहीं खेलती तब मैं एक अलग इंसान होती हूं।

मैं आमतौर पर सुबह छह बजे खेलना शुरू करती हूं और करीब दो घंटे तक खेलती हूं।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हम हर दिन अभ्यास करने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर मेरे हाथ और पैर बहुत दुखते हैं तो मैं अभ्यास करने नहीं जाती। मुझे उस समय भी खेलने का मन करता है लेकिन मुझे ऐसे में न खेलने की सलाह दी गई है क्योंकि इससे चोट लगने का खतरा हो सकता है।’’

खेल को लेकर किसी भी तरह का संदेह होने पर 30 वर्षीय अभिनेत्री अक्सर बैडमिंटन खिलाड़ी को संदेश कर अपनी जिज्ञासा शांत करती हैं। सायना के फिल्म में नजर आने के सवाल पर श्रद्धा ने कहा कि इस पर बात की जा रही है, इसलिए अभी कुछ भी नहीं कह सकते। फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़