‘नाम शबाना’ का हिस्सा बनना मेरी खुशकिस्मती है- ताहीर शब्बीर
बॉलीवुड के अभिनेता ताहीर शब्बीर खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें नीरज पांडे की फिल्म ‘नाम शबाना’ का हिस्सा बनने का मौका मिला क्योंकि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला।
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता ताहीर शब्बीर खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें नीरज पांडे की फिल्म ‘नाम शबाना’ का हिस्सा बनने का मौका मिला क्योंकि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला। ताहीर आखिरी बार फिल्म ‘फैन’ में नजर आए थे। अभिनेता ने कहा, ''मैं खुशनसीब हूं कि मुझे फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैंने बस 10 मिनट के लिए ऑडिशन दिया था और मेरा चयन हो गया। मेरे साथ अभी तक कुछ भी निर्थक नहीं हुआ न कोई राजनीति घटी। सब कुछ बस काबिलियत पर ही आधारित था।’’ फिल्म का पहले नाम ‘मीरा’ रखा गया था। यह फिल्म अक्षय कुमार की अभिनीत फिल्म ‘बेबी’ की फ्रैंचाइजी है। फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ के बेहतरीन निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले शिवम नायर ने फिल्म का निर्देशन किया है।
उन्होंने कहा, ''शिवम और नीरज एक साथ जिस तरह काम करते हैं वह बेहतरीन है। दोनों एक दूसरे की लेखनी और निर्देशन का सम्मान करते हैं। दोनों ही मिलकर काम करते हैं और इससे काम करने का एक बेहतरीन माहौल कायम होता है।’’ ‘नाम शबाना’ में तापसी पन्नू और अक्षय कुमार भी हैं। फिल्म ‘बेबी’ में तापसी के किरदार का नाम शबाना कैफ था जिसको ध्यान में रखकर ही फिल्म का यह नाम रखा गया है। ताहीर ने कहा, ''फिल्म की कहानी तापसी के किरदार पर ही आधारित है लेकिन फिल्म में मनोज बाजपेयी, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिलना ही इसकी खूबसूरती है। फिल्म में एक साथ इतने प्रतिभाशाली लोगों के काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’’ इसके अलावा ताहीर एनिमेटिड फिल्म ‘हनुमान दा दरबार’ के लिए भी काफी उत्साहित हैं। ताहीर इसके सह-निर्माता हैं। इसमें सलमान ने अपनी आवाज दी है।
अन्य न्यूज़